खेमयू का प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन 08 मई को
रोसड़ा में खेत मजदूर यूनियन की बैठक हुई, जिसमें मजदूर दिवस मनाने और 08 मई को धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठक में अंचल सचिव ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की और आतंकी हमले के शिकार लोगों को...

रोसड़ा। खेत मजदूर यूनियन अंचल कमिटी की एक बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता कुरेशा खातून ने की। बैठक में कार्य रिपोर्ट अंचल सचिव रुमल पासवान ने प्रस्तुत किया। वहीं समस्याओं को लेकर आगामी 08 मई को अंचल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं 01 मई को मजदूर दिवस समारोह पूर्वक मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर पहलगाम आतंकी हमला का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गयी। मौके पर अंचल मंत्री अनिल कुमार, राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद सईद अंसारी, घुरणी देवी लक्ष्मण पासवान, रामचंद्र यादव, ओर्शील राम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।