Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsJob Fair Preparation Complete in Mohanpur Skill Development for Rural Youth

रोजगार मेला को तैयारी तेज कौशल रथ को किया रवाना

मोहनपुर के जीएमआरडी कॉलेज-मैदान में रोजगार मेला की पूरी तैयारी की गई है। कौशल रथ के माध्यम से गांवों में मेले का प्रचार किया जाएगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को कौशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 20 Feb 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार मेला को तैयारी तेज कौशल रथ को किया रवाना

मोहनपुर। मोहनपुर के जीएमआरडी कॉलेज-मैदान में लगने वाला रोजगार मेला को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मैदान में पंडाल व काउंटर का निर्माण को अंतिम रूप दे दिया गया है। मेला की सफलता को लेकर बुधवार को प्रचार-प्रसार के लिए कौशल रथ रवाना किया गया। बीडीओ निगम झा व प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिमेष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। रथ के माध्यम से प्रखंड के गांवों में रोजगार सह मागदर्शन मेला का प्रचार-प्रसार लाउडस्पीकर के द्वारा किया जायेगा। मौके पर मोहनपुर जीविका टीम के साथ जीविका दीदियां भी उपस्थित थीं। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस मेला का मुख्य उद्देश्य 18 से 35 वर्ष के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं मो कौशल विकास में प्रशिक्षित करना और रोजगार मुहैय्या कराना है।

टीएलएम मेला का आयोजन

खानपुर प्रखंड में टीएलएम मेले में शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। श्रीपुर गाहर पश्चिमी संकुल के उमवि हांसोपुर में बुधवार क़ो संकुल स्तरीय विद्यालय का टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। संकुल समन्वयक कैलाश कुमार महतो ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुत की गईं टीएलएम की काफ़ी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों में प्रतिभा की कमी नहीं है। शिक्षिका सीमा कुमारी, कुमारी पूना, राजीव रंजन, संजय कुमार, कुमारी नीतू, मेंहदी हसन, चंद्रकला यादव आदि ने अपनी अपनी टीएलएम की प्रस्तुति बच्चों के सामने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें