ज्वेलर्स दुकान में जेवरात व नगदी की चोरी
वारिसनगर में एक आभूषण दुकान में चोरी हुई, जिसमें दस हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चुराए गए। दुकानदार प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने सोमवार को दुकान बंद की थी और मंगलवार को लौटने पर दुकान का...
वारिसनगर। मथुरापुर- खानपुर मुख्य मार्ग के बहेरा चौक (हांसा) के पास एक आभूषण दुकान में सोमवार की रात चोरों ने दुकान में रखे दस हजार रुपया व सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकानदार प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की संध्या अपना दुकान बंद कर घर मथुरापुर चले गये थे। मंगलवार को दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। पुलिस पर हमले में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
वारिसनगर । थाना क्षेत्र के परोरिया गांव से पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार व एसआई अलोक कुमार ने पुलिस बल के साथ परोरिया गांव से मुसाफिर मंडल व उसके पुत्र गोविंद मंडल व चोनु मंडल को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।