Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsInspection of Encroachment Near Pusa-Saidpur Bridge by CO Pallavi Kumari

पूसा में अतिक्रमित भूमि को कराया जाएगा खाली

पूसा। सीओ पल्लवी कुमारी ने पूसा-सैदपुर पुल के निकट फैले अतिक्रमण का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को भूमि खाली करने का निर्देश दिया। उन्होंने एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया अपनाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 24 Feb 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
पूसा में अतिक्रमित भूमि को कराया जाएगा खाली

पूसा। पूसा-सैदपुर पुल के निकट फैले अतिक्रमण का निरीक्षण सीओ पल्लवी कुमारी ने शनिवार को किया। इस दौरान उन्होंने पुल के निकट के क्षेत्रो का भ्रमण किया। बाद में उन्होंने अतिक्रमणकारियों को खाली करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में सीओ ने बताया कि एक शिकायत की जांच के दौरान उन्होंने अतिक्रमित क्षेत्र का निरीक्षण किया है। इस मामले में मौखिक तौर पर उन्होंने एक हफ्ते में अतिक्रमित भूमि को खाली करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस कड़ी में सीमांकन व अतिक्रमणकारियों की सूची के आधार नोटिस जारी किया जायेगा। अगर स्थानीय लोगों की मानें तो पूसा-सैदपुर पुल के निकट से चौधरी निवास की ओर मुख्य सड़क तक करीब 10 से 12 कठ्ठे जमीन अतिक्रमित है। तो दूसरी ओर हाथी चौक के निकट भी मुख्य सड़क पर करीब एक कठ्ठे भूमि अतिक्रमण की शिकार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें