प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई शोभायात्रा
मोहिउद्दीननगर के आनंदगोलवा गांव में नए मंदिर में राधाकृष्ण और शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुक्रवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया। शोभायात्रा का...

मोहिउद्दीननगर। आनंदगोलवा गांव मे नव निर्मित मंदिर मे राधाकृष्ण एवं शनिदेव भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे क्षेत्र के 251 कन्याओं ने भाग ली। शुक्रवार की सुबह कन्याओ, अभिभावकों व ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण मे एकत्र हुए। उसके बाद शोभायात्रा प्रारम्भ की गई, जो डमरुआ स्थान चापर पहुंची। जहां सभी कन्याओं के कलश मे गंगा जल भरकर आचार्य सुजीत झा के नेतृत्व मे पांच विद्वान वेदाचार्यो ने पूजा अर्चना कर पुन: शोभायात्रा शुरू की। जो चापर, हरैल, कुरसाहा, बाकरपुर होते मंदिर प्रागण पहुंची। बतौर मुख्य यजमान धर्मेंद्र सिंह व नीतू सिंह है। शोभायात्रा मे भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजय सिंह, नवल सिंह, सत्येंद्र सिंह फ़ौजी, रामकुमार सिंह, जीतेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, पवन सिंह आदि प्रमुख लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।