Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Incident in Ujiarpur Four Brothers Lose Home and Possessions

चिंगारी से लगी आग, चार घर राख

उजियारपुर के अंगारघाट थाना अंतर्गत चैता उत्तरी पंचायत में अगलगी से चार भाइयों का घर जलकर राख हो गया। आधी रात को हुई इस घटना में परिवार ने जान बचाई, लेकिन सभी सामान जल गए। मुखिया ने राहत सामग्री और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 1 Feb 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
चिंगारी से लगी आग, चार घर राख

उजियारपुर। अंगारघाट थाना अंतर्गत चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड चार में हुई अगलगी में चार भाईयों का घर जलकर राख हो गया। आधी रात के बाद हुई अस घटना में आग की लपट उठने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने घर से भाग कर जान बचायी। जिससे उनके शरीर पर के कपड़े के अलावा कोई सामान नहीं बचा। ग्रामीणों ने बताया कि अलाव से निकली चिंगारी से चार लोगों के घर में अगलगी की यह घटना हुई। गुरुवार रात करीब एक बजे चारों घर के लोग खाना खाने के बाद गहरी नींद में सो गये थे। रात एक बजे के बाद घर में धुआं देख जब तक कुछ समझते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद सभी आननफानन में जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे। उनका कहना था कि थोड़ा भी विलंब होने पर किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस घटना में लाखों के बर्तन, कपड़े, अनाज, चौकी आदि जल गये। आग की लपट उठने के बाद आसपास के लोग जुटे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से प्रभावित परिवारों में सीतो दास के पुत्र अर्जुन दास, अरुण दास, राजकुमार दास व धर्मेंद्र दास का परिवार शामिल है। सभी घर से बेधर हो चुके हैं। अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया मुकेश पांडेय ने घटना की सूचना सीओ को देने के साथ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री व मुआवजा देने की मांग की। सीओ आकाश कुमार ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी श्यामानंद को भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकार के प्रावधान के अनुसार सहायता की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें