Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDistrict Council Meeting Disrupted by Boycott Over Development Issues in Pusa

बैठक में हंगामे के बाद उपाध्यक्ष धरने पर बैठे

पूसा में जिला परिषद सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में कई योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर के नेतृत्व में सदस्यों ने बहिष्कार किया और धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 Feb 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में हंगामे के बाद उपाध्यक्ष धरने पर बैठे

पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि, पूसा के विद्यापति सभागार में शनिवार को जिला परिषद सदस्यों की सामान्य बैठक हुई। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी एवं संचालन डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने किया। बैठक की शुरूआत गत बैठक की संपुष्टि से की गई। बाद में अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श एवं 15वीं वित आयोग एवं षष्टम राज्य वित आयोग मद से स्वीकृत योजनाओं का अनुमोदन, योजनाओं के चयन पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सदस्यों ने पूर्व में लिये गये कई निर्णय को पूरा नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। बैठक की शुरूआत होते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर के नेतृत्व में करीब दर्जन भर सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सभागार से निकल गये। बाद में सभाकक्ष के बाहर धरना पर बैठते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला परिषद सदस्यो के क्षेत्रों में विकास संबंधी योजनाओं में एकरूपता नहीं है। इससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा कथित रूप से जिला परिषद कर्मियों का वेतन लंबित होने समेत कई अन्य आरोप लगाये। इधर क्षेत्र संख्या 6 के जिला परिषद सदस्य सह जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि विभागीय उच्च अधिकारी की कार्यशैली से कथित रूप से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुकंपा के लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया कथित तौर पर पूरी होने के बाबजूद नियुक्ति पत्र अब तक नहीं दिया गया। वहीं डीपीआरसी भवन निर्माण कार्य कथित रूप से बाधित होने, सामान आपूर्तिकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन लंबित होने आदि का आरोप लगाया।

उन्होंने अविलंब निदान की दिशा में पहल की मांग की। इधर डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया कि योजनाओं के चयन से संबंधित बैठक हुई है। इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कुछ पार्षदों ने बैठक के बीच में कुछ योजनाओं पर असहमति जताते हुए बाहर चले गये। बैठक में सिविल सर्जन,डीएओ समेत अन्य विभाग के अधिकारी व जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख आदि मौजूद थे।

मौके पर मौजूद लोगों की माने तो बैठक में रवि रोशन कुमार, नविता कुमारी, सत्य प्रकाश कुशवाहा, अमित चौधरी, अमन पाराशर, रनवीर राय, राजेश यादव, सुनीता शर्मा, हेमलता कुमारी, संतोष साह, हेमंत कुमार, सुधा कुमारी आदि मौजूद रहे। जबकि बहिष्कार करने वाले में अरूण कुमार गुप्ता, अजहर आलम, अरुण कुमार, ममता शर्मा, अमिता कुमारी, मंजू देवी, विभा कुमारी, अंजना कुमारी, धर्मेंद्र पासवान,उर्मिला देवी, रिंकी कुमारी आदि शामिल बताए गए है। विरोध कर रहे सदस्यों ने कहा कि मांग पूर्ण नहीं होने पर आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें