Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDemand for Ban on Daytime Commercial Vehicles in Tajpur After Child Death Incident

बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग

ताजपुर में एक बच्चे की बालू लदे ट्रक से कुचलकर मौत के बाद, ग्रामीणों ने ठगवा चौक पर हंगामा किया। इसके बाद, दिन में व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग उठी। स्थानीय लोग मानते हैं कि ऐसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 8 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग

ताजपुर। ताजपुर बाजार में बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक बच्चे की मौत एवं वाहनों की धूल से परेशान ठगवा चौक पर ग्रामीणों के हंगामे के बाद ताजपुर बाजार क्षेत्र से होकर दिन में व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बाजारवासियों की माने तो दिनभर बाजार क्षेत्र से होकर हाइवा, ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहनों के परिचालन पर रोक लग जाने से बाजार में जाम एवं सड़क हादसे से मुक्ति मिल सकेगी। मालूम हो कि कल-कारखाना विहीन ताजपुर नप व प्रखंड की जीवन रेखा विस्तृत ताजपुर बाजार ही है। मुजफ्फरपुर के पूर्वी छोर, वैशाली के पूर्वी एवं उत्तरी छोर, समस्तीपुर के पश्चिमी छोर समेत पूसा, मोरवा, सरायरंजन, पटोरी आदि क्षेत्रों का मुख्य बाजार ताजपुर होने के कारण यहां भीड़ लगना स्वाभाविक है। ताजपुर- बख्तियारपुर फोर लेन सड़क एवं भारत माला का सिक्स लेन सड़क निर्माण में लगे सैकड़ों हाईवा, बड़े ट्रक, ट्रैक्टर आदि नेशनल हाईवे राजधानी चौक से ताजपुर-पूसा की सड़क से बूढ़ी गंडक नदी से उजला बालू लेकर गुजरती रहती है। आवेदन भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा एवं आरवाईए प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने डीएम, एसपी, एसडीओ, ताजपुर बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष बंगरा एवं ताजपुर आदि को देकर ताजपुर बाजार क्षेत्र में सिर्फ रात्री 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ही व्यवसायिक वाहन चलाने, जर्जर मोतीपुर बाईपास का निर्माण करने, शाहपुर बघौनी से रहीमाबाद होते हुए नेशनल हाईवे तक एक और बाइपास सड़क का निर्माण करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें