पूसा में भाकपा-माले की चार शाखाओं का हुआ पुनर्गठन
भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को धोबगामा और दक्षिणी हरपुर पंचायत में हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी, रामदेव वर्मा के स्मृति दिवस सेमिनार, संगठन विस्तार, और पार्टी पत्रिका की पाठक...

पूसा। भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को प्रखंड के धोबगामा एवं दक्षिणी हरपुर पंचायत में हुई। दोनो पंचायतो में दो-दो शाखाओं का पूर्नगठन किया गया। धोबगामा में बैठक की अध्यक्षता उषा देवी एवं दक्षिणी हरपुर पूसा में भाग्यनारायण राय ने एवं पर्यवेक्षण प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी, बिहार के चर्चित कम्युनिस्ट नेता रामदेव वर्मा के तीसरे स्मृति दिवस 22 मई को विभूतिपुर के पतैलिया में आयोजित सेमिनार को सफल बनाने, संगठन का विस्तार, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध का पाठकों की संख्या बढ़ाने, पार्टी सदस्यता आदि पर भी चर्चा की गई । बैठक में अजय कुमार, सेवक पासवान,बिराजी दास, बिजली ठाकुर, रंजू देवी, गीता देवी, रेखा देवी, सीता देवी, सिंधु देवी, फूलो देवी,बबिता देवी,सरयुग पासवान,अनिता देवी, रतन देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, संगीता देवी, मुन्नी देवी, कौशल्या देवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।