Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBibhutipur Panchayat Committee Meeting Plans Worth 2 5 Crores Reviewed

पंस की बैठक में करीब ढाई करोड़ की योजना पारित

विभूतिपुर में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष सुनीता देवी और बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने अध्यक्षता की। बैठक में 2.5 करोड़ की योजनाओं का चयन किया गया और विभिन्न विभागों की कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 4 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
पंस की बैठक में करीब ढाई करोड़ की योजना पारित

विभूतिपुर, निज संवाददाता। प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक शनिवार को पंस सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने की। इसमें करीब ढाई करोड़ की विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया। बैठक में आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, आरटीपीएस, अंचल कार्यालय आदि के कार्यों की समीक्षा की गयी। पंचायत में राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक का प्रतिनियोजन समाप्त करने, अंचल कार्यालय में आरटीपीएस के आवेदकों को राजस्व कर्मचारियों की अनुपस्थिति में राजस्व अधिकारी के द्वारा आवेदन पर हस्ताक्षर करने, आईसीडीएस कार्यालय में दो माह के पोषाहार वितरण को मात्र एक माह का वितरित किये जाने की जांच को लेकर 5 सदस्यीय कमिटी गठित करने तथा आशा बहु चयन की प्रकिया से संबंधित दस्तावेज व सीडी प्रमुख कार्यालय को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लिया गया। मौके पर सीओ रणधीर रमण, बीपीआरओ चंदन कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार, मुखिया भोला शंकर दास, मनोज यादव, रणजीत महतो, प्रभात प्रसून, राज कुमार शर्मा, राम प्रवेश राय, चन्द्रमणि सिंह, उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी, पूर्व प्रमुख निर्मला किशोर एवं कृष्णा कुमारी, पूर्व उपप्रमुख राम नाथ राय एवं निरंजन कुमार मुकेश, डॉ लालबाबू पंडित, मिथिलेश कुमार सिंह, सत्यभामा देवी, बबीना देवी, जितेंद्र कुमार, प्रभात कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें