Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsVandalism on State Rani Express Armed Thugs Attack Train Coach in Saharsa

राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच में तोड़फोड़

सहरसा में असामाजिक तत्वों ने रात तीन बजे राज्यरानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और ब्रेकभान पर पथराव कर तोड़फोड़ की। रेलकर्मियों ने बर्थ के नीचे छिपकर जान बचाई। घटना की शिकायत आरपीएफ को दी गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 24 Feb 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच में तोड़फोड़

सहरसा, निज प्रतिनिधि। हथियार के बल पर असमाजिक तत्वों ने राज्यरानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और ब्रेकभान में शुक्रवार की मध्य रात्रि तीन बजे तोड़फोड़ किया। पथराव में एसी कोच और ब्रेकभान के कई शीशे टूट गए। थर्ड एसी इकोनॉमी कोच एम वन में मौजूद रेलकर्मियों ने बर्थ के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। ललितग्राम स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कुमार विकास रंजन को गार्ड, चालक, टीटीई, एसी कोच अटेंडेंट, सफाईकर्मी, बेडरोल स्टाफ सहित अन्य ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। स्टेशन अधीक्षक ने आवेदन को आरपीएफ को हस्तांतरित किया और आरपीएफ की सूचना पर जीआरपी प्रतापगंज ने रविवार से छानबीन शुरू कर दी है। दिए आवेदन में ट्रेन के गार्ड सुशील कुमार, चालक मुकेश कुमार भारती, सहायक चालक दीपक कुमार, टीटीई विक्की प्रसाद गुप्ता, एसी कोच अटेंडेंट मो. गफ्फार, बेडरोल स्टाफ दीनबंधु कुमार, सफाईकर्मी सुंदर मल्लिक, राजू मल्लिक सहित अन्य ने कहा है कि चोरी के उद्देश्य से आए पांच की संख्या में शामिल हथियारबंद असमाजिक तत्वों ने ललितग्राम स्टेशन पर खड़ी राज्यरानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और ब्रेकभान पर पथराव करते तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और ब्रेकभान(एसएलआरडी) के शीशे तोड़ दिए। तोड़फोड़ होता देखकर हमलोग बर्थ के अंदर छिप गए। आगे आवेदन में उन्होंने कहा है कि ललितग्राम स्टेशन पर रेस्ट करने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण हमलोग सभी कर्मी थर्ड एसी इकोनॉमी एसी कोच के अंदर रेस्ट(आराम) कर रहे थे।

आवेदन के बाबत पूछे जाने पर प्रतापगंज के रेल थानाध्यक्ष लाल बाबू ने कहा कि आरपीएफ को इस संबंध में आवेदन मिला है। आरपीएफ से मिली मौखिक सूचना के आधार पर रविवार को ललितग्राम स्टेशन पहुंचकर मामले की जांच की गई है। वहीं आरपीएफ ओपी के इंचार्ज एएसआई रामनिवास प्रसाद ने कहा कि इस मामले में जांच रेल पुलिस(जीआरपी) के द्वारा की जा रही है।

राज्यरानी एक्सप्रेस सहरसा-ललितग्राम स्पेशल बनकर भी चल रही: सहरसा-पटना अप डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस को सहरसा से ललितग्राम तक स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है। सहरसा से ललितग्राम जाने के बाद यह ट्रेन पूरी रात ललितग्राम स्टेशन पर ही खड़ी रहती है। कर्मियों की माने तो सुविधाविहीन इस स्टेशन पर ना तप रेलकर्मियों के रहने के लिए कोई कमरा है। ना ही सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम हैं। यही वजह रही कि ट्रेन में तोड़फोड़ करते हथियार के बल पर चोरी करने का प्रयास किया गया। कर्मियों को छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी।

सहरसा में बदला गया शीशा: तोड़फोड़ की घटना के बाद सहरसा में राज्यरानी एक्सप्रेस के तोड़े गए शीशे को बदल दिया गया है। केरेज एंड वैगन विभाग के द्वारा शीशे को बदला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें