Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTragic Death of Woman Following Domestic Violence Incident in Saharsa

मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में शोभन शर्मा की पत्नी मुंगिया देवी की कुछ दिनों पहले हुई मारपीट के कारण शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 27 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में गंभीर रूप से  घायल महिला की मौत

सहरसा नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र भारतीय नगर वार्ड 35 निवासी शोभन शर्मा की पत्नी मुंगिया देवी की कुछ दिनों पहले हुई मारपीट की घटना होने के बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी बाद मृतक के परिजनों की सूचना पर देर रात सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि खुशबू कुमारी सहित अन्य मौके पर जाकर छानबीन किया। शव का देर रात पोस्टमार्टम कराया गया। घटना को लेकर परिजनों द्वारा काफी आक्रोश दिखा। मृतक के पति शोभेन शर्मा व अन्य परिजनों ने पड़ोसी मुरली भगत, वद्यिानंद भगत, कैलाश भगत, पुनीता भगत, आशिका कुमारी आदि के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के अनुसार बीते 21 अप्रैल को मेरा बेटा मोबाइल से आम का फोटो ले रहा था। लेकिन पडोसी को लड़की के फोटो लेने के शक के कार वे सभी मेरे बेटे को दौड़ा दौड़ा कर मारपीटकी। बेटे को बचाने के लिए जब मेरी पत्नी गई तो उस परलाठी, डंडा, मूसल से हमला किया। जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित पिता ने जख्मी पुत्र की हालत भी काफी गंभीर होने की बात कही है।

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। लेकिन इसका कोई शिकायत नहीं किया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें