आरओबी: जमीन अधग्रिहण को रैयतों की दें सूची
सहरसा में बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है। सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने बताया कि पुल निर्माण निगम को एक सप्ताह में रैयतों की सूची उपलब्ध कराने...

सहरसा, वरीय संवाददाता। शहर के बहुप्रतीक्षित बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर आरओबी नर्मिाण के लिए जमीन अधग्रिहण की प्रक्रिया पूरा करने के लिए खाता, खेसरा सहित रैयतों की सूची एक सप्ताह में पुल नर्मिाण निगम लिमिटेड से तलब की गई है। यह जानकारी देते हुए दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने कहा कि शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज नर्मिाण नहीं होने का मामला ज्वलंत मुद्दा है। नर्मिाण की बाधा को दूर करते पुल निगम के द्वारा निविदा निकाली गई थी। लेकिन किसी भी संवेदक के भाग नहीं लेने के कारण फिर से निविदा निकाली गई है। दिशा की बैठक में डीएम ने पुल निगम के अधिकारियों को नर्दिेश दिया है कि बंगाली बाजार समपार संख्या 31 स्पेशल पर ओवरब्रिज नर्मिाण के लिए जमीन अधग्रिहण की प्रक्रिया पूरा करने हेतु खाता, खेसरा सहित रैयतों की सूची एक सप्ताह के अंदर दें।
कहरा सीओ और कर्मचारी को जो प्रक्रिया पूरा करना है उसे उसके लिए नर्दिेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया से सहरसा होते पटना तक सक्सि लाइन नर्मिाण के लिए जमीन अधग्रिहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किस गांव, पंचायत होकर सक्सि लेन गुजरेगा उसका पता चल गया है। रैयतों के खाता, खेसरा की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। डीएम से आग्रह किया गया है कि सक्सि लेन के लिए जमीन अधग्रिहण की प्रक्रिया सहरसा जिले में तेजी से करें जिससे जमीन अधग्रिहण में जिला फर्स्ट आए। बैठक के दौरान सांसद ने सदस्यों के द्वारा उठाए गए मामले का अनुपालन करने का नर्दिेश दिया।
डीएम वैभव चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ-साथ जिले में संचालित योजनाओं के कार्यप्रगति से अवगत कराया।
विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि हवाई अड्डा सहरसा से कहरा कुटी तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाय। ब्रह्मास्थान नवोदय वद्यिालय से शहीद स्मारक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जाय। गर्ल्स स्कूल में जलजमाव की समस्या और बैजनाथपुर आरओबी पास सड़क को मोटरेबल बनाया जाय।
नगर निगम सहरसा के बचे वार्डों में दूसरे फेज के स्ट्रॉम वाटर सिवरेज सस्टिम कार्य में अत्यधिक जलजमाव वाले जगहों को पहली प्राथमिकता दी जाय और गली के नाले को भी बड़े नाले से जोड़ा जाय। बैठक में एसपी हिमांशु, एडीएम निशांत, एडीएम आपदा संजीव कुमार चौधरी, नगर आयुक्त सुशील कुमार मश्रि, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनिशा कुमारी, सदस्य प्रमोद सादा, बिजली प्रकाश, डॉ अरुण कुमार यादव, रितेश रंजन, भीम नारायण महतो सहित अन्य थे।
अगस्त तक पूरा करें बैजनाथपुर व मनौरी अंडरपास नर्मिाण: बैठक के दौरान परियोजना निदेशक एनएचएआई बेगूसराय को मनोरी अंडरपास और बैजनाथपुर अंडरपास का नर्मिाण अगस्त 2025 तक पूरा करने का नर्दिेश दिया गया। सुलिंदाबाद के पास अंडरपास का नर्मिाण कार्य 15 दिन के अंदर शुरू करने का नर्दिेश दिया गया। उप महा प्रबंधक तकनीकी, राज्य उच्च पथ- 95 के द्वारा मानसी से सिमरी बख्तियारपुर तक का नर्मिाण कार्य सहरसा जिलान्तगर्त नवंबर 2025 तक करने तथा खगड़िया जिला का कार्य नवंबर 2027 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।