Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa Police Solve 573 Cases Including Murders Thefts and Rapes by January 2025

मिशन अनुसंधान के तहत 573 कांड निष्पादित

सहरसा में मिशन अनुसंधान के तहत जनवरी-2025 तक कुल 573 कांडों का निष्पादन किया गया है। इनमें हत्या के 4, लूट के 10 और बलात्कार के 2 मामले शामिल हैं। सबसे अधिक कांडों का निष्पादन सदर थाना द्वारा किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 24 Feb 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
मिशन अनुसंधान के तहत 573 कांड निष्पादित

सहरसा, नगर संवाददाता । मिशन अनुसंधान के तहत माह जनवरी-2025 में सहरसा जिलान्तर्गत कुल 573 विभिन्य शीर्ष कांडो का निष्यपादन किया गया है। हत्या के 4, लूट 10, बलात्कार 2, अनुजाति/अनु जन जाति अत्याचार अधिनियम के 15, सामान्य अपहरण-31 कांडों का निष्पादन कर आरोप पत्र, अंतिम प्रपत्र समर्पित किया गया है।वर्ष 2016 से अब तक जनवरी 2025 के दौरान कुल 573 कांडों का निष्पादन किया गया है।जिसमें जनवरी महीने में 40 कांडों का निष्पादन किया गया है। पिछले साल सर्वाधिक 428 कांडों का निष्पादन किया गया था। सदर थाना के पुअनि वरूण कुमार शर्मा ने सबसे अधिक 13, बिहरा थाना के पुअनि राजकुमार पांडेय 11,पतरघट थाना के पुअनि मदन कुमार पंडित 10, सदर थाना के पुअनि बजरंगी कुमार 9 और पस्तपार थाना की पुअनि प्रीति कुमारी ने 9 कांडों का निष्पादन किया है। पुअनि गोपी कुमार सौरबाजार 8, इंदल कुमार गुप्ता सिमरीबख्तियारपुर थाना 8, पुअनि खुशबू कुमारी सदर थाना 7, पुअनि अमरजीत कुमार सिंह सिमरीबख्तियारपुर थाना 7, पुअनि नीरज कुमार पतरघट थाना 7, दयानंद सिंह पतरघट थाना 6, अनुपम कुमारी सिमरीबख्तियारपुर थाना 6, प्रीती कुमारी सिमरीबख्तियारपुर थाना 6,राकेश कुमार सिंह डरहार थाना 6, स्नेहा कुमारी सिमरीबख्तियारपुर थाना 6, नंदन कुमार सिंह पतरघट थाना 6, अमित कुमार जलई ओपी 6, रामजी कुमार बलवाहाट थाना 5, अमर ज्योती कनरिया थाना 5,सुशील कुमार सिमरीबख्तियारपुर थाना 5, नंदनी पासवान नवहट्टा थाना 5, रेखा कुमारी बिहरा थाना 5 और कृष्णा कुमार बलवाहाट थाना 5 कांडो का निष्यपादन किया है।सर्वाधिक कांडों के निष्पादन में सदर थाना सहरसा पहले नंबर पर है। सदर थाना 120, सिमरीबख्तियारपुर थाना 59,पतरघट थाना 50, बिहरा थाना 42 और सौरबाजार थाना द्वारा 33 कांडों का निष्पादन किया गया। सदर अंचल द्वारा किए गए निष्पादित कांडों की संख्या 268 और सिमरीबख्तियारपुर अंचल द्वारा निष्पादित किए गए कांडो की संख्या 117 है। सदर अनुमंडल द्वारा निष्पादित किए गए कांडो की संख्या 397 और सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल द्वारा निष्पादित किए गए कांडो की संख्या 176 है।सर्वाधिक कांडो का निष्यपादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को एसपी हिमांशु पुरस्कृत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें