Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPreparation for Mahashivratri Cleaning and Rituals at Various Shiv Temples

महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर

महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों की सफाई और रंग रोगन किया जा रहा है। देवना स्थित वाणेश्वर नाथ शिव मन्दिर में 22 फरवरी से राम नाम नवाह अष्टयाम यज्ञ होगा। चैनपुर में नीलकंठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 25 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर

कहरा, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र स्थित विभिन्न शिवालयों का सफाई एवं रंग रोगन करवाया जा रहा है। कई शिवालयों मे सफाई एवं रंग रोगन कार्य अंतिम चरण मे तथा कई मे पुरा कर लिया गया है। देवना स्थित वाणेश्वर नाथ शिव मन्दिर परिसर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर 22 फरवरी से राम नाम नवाह अष्टयाम यज्ञ आयोजित की जा रही है। महाशिवरात्रि के दिन राज्य सरकार के कला सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय वाणेश्वर महोत्सव के लिए तैयारी जोरों पर है। चैनपुर स्थित नीलकंठ महादेव विकास समिति अध्यक्ष मिहिर कुमार झा के अनुसार मंगलवार से मन्दिर परिसर मे 24 घण्टा गौड़ी शंकर का अष्टयाम एवं महाशिवरात्रि के दोपहर बाद मन्दिर परिसर मे रात भर भजन कीर्तन आयोजित की जाएगी। रहुआमनी स्थित अमोल नर्मदेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर मे भी विशेष पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन आयोजित की जाएगी। इन शिवालयों मे लगती है श्रद्धालुओं की भीड़: महाशिवरात्रि के अवसर पर देवना स्थित वाणेश्वर नाथ शिव लिंग की पूजा अर्चना करने अन्य प्रमंडल क्षेत्र के श्रद्धालु यहां आते हैं। इसके अतिरिक्त चैनपुर स्थित नीलकंठ महादेव, बनगांव कुटी स्थित लक्षमेश्वर नाथ, रहुआमनी स्थित अमोल नर्मदेश्वर नाथ, पड़री स्थित लालेश्वर नाथ, पारस मनी नाथ, सिरादे स्थित नर्मदेश्वर नाथ मन्दिर मे पूजा अर्चना के लिए सेकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु यहां आते हैं। महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं मे काफी उत्साह एवं भक्तिमय माहौल व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें