Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPolice Seize Large Haul of Illegal Foreign Liquor in Sonvarsha Raj

गिट्टी से लदे हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद

सोनवर्षाराज पुलिस ने महेशखूंट मुख्य मार्ग पर एक गिट्टी लदे हाइवा ट्रक से 2700 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। यह शराब होली पर्व के लिए तस्करी के तहत लायी जा रही थी। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 25 Feb 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
गिट्टी से लदे हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद

सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनवर्षाराज महेशखूंट मुख्य मार्ग एनएच 107 पर पेट्रोल पंप के समीप एक गिट्टी लदे हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस के अनुसार शराब तस्करों द्वारा शराब की बड़ी खेप का स्टाक आगामी होली पर्व के लिए किया जा रहा था। जिसकी भनक लगते हीं पुलिस ने बीच रास्ते में हीं खेप बरामदगी के साथ ही कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हाइवा लदे शराब की खेप साथ बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के बृंदावन गांव निवासी चालक मो शमशूल को भी गिरफ्तार किया है।शराब बरामदगी को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सिमरीबख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया कि सोनवर्षाराज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की महेशखूंट तरफ से एक हाइवा ट्रक से शराब की एक बडी खेप आ रही है।सूचना के आधार पर सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में अवर थानाध्यक्ष आकांक्षा, सहायक अवर थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह एक टीम गठित कर पेट्रोल पंप के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया।जहां रविवार की रात करीब बारह बजे एक जेएच 02 एएम 1668 नंबर की हाइवा ट्रक पहुंचा। चालक से जब पूछताछ करने पर जब उसने सही जबाब नहीं दिया तो थाना लाकर हाइवा ट्रक का तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान ट्रक पर लदे गिट्टी में छिपाकर रखा हुआ इंपेरियल ब्लू 375 एमएल का 277 एव 180 एम एल का 24 कार्टून कुल मात्रा करीब 27 सौ लीटर अवैध विदेशी शराब शराब बरामद किया गया।जब्त शराब के सबंध में जब चालक से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि शराब की खेप क्षेत्र के लगमा गांव लेकर जा रहे थे।गौरव झा खरीदार थे। जबकि बेगूसराय मटिहानी थाना क्षेत्र के बृंदावन गांव के ही रविश कुमार के द्वारा शराब भेजा गया था। इसमें राहुल कुमार का भी नाम सामने आ रहा है। जिसकी जांच किया जा रहा है। भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब बरामदगी के बाद क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारी में हडकंप मचा हुआ है।पुलिस ने मामले में वाहन मालिक, चालक सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें