Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPending Hit-and-Run Compensation in Saharsa District Transport Officer Assures Payments

हिट एंड रन: मुआवजे की राशि जिले में सबसे कम लंबित

सहरसा में हिट एंड रन मामलों के मुआवजे का भुगतान लंबित है। 131 मामलों में से 113 का भुगतान हो चुका है, जबकि 18 का होना बाकी है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी कागजात बीमा कंपनी को भेजे गए हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 23 Feb 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
हिट एंड रन: मुआवजे की राशि जिले में सबसे कम लंबित

सहरसा। जहानाबाद के बाद सबसे कम डीटीओ सहरसा के पास हिट एंड रन की मुआवजा राशि का भुगतान लंबित है। बीते 21 फरवरी तक की रिपोर्ट पर अगर नजर डाले तो सूबे में सबसे अधिक पटना में 214 फिर भोजपुर में 191 हिट एंड रन के मामले में मुआवजा राशि का भुगतान लंबित है। सहरसा के पड़ोसी जिले सुपौल डीटीओ के पास 52 और मधेपुरा के पास 50 हिट एंड रन के मामले में मुआवजा राशि दिया जाना बचा हुआ है। सहरसा डीटीओ ने 131 हिट एंड रन से संबंधित कागजात बीमा कंपनी के पास भुगतान राशि के लिए भेजा था। जिसमें 113 का भुगतान हो चुका है 18 का भुगतान होना बांकी है। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि बचे 18 आश्रितों को भी इस माह हिट एंड रन के तहत मिलने वाली 2-2 लाख राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेनरल इंश्योरेंस कंपनी के पास जीरो प्रतिशत अशुद्धि के साथ सभी कागजात भेजते हैं। जिससे मुआवजा राशि का भुगतान हर महीने हो जाता है।

किस जिले में कितनी मुआवजा राशि है लंबित: पूर्णिया जिले में 79, दरभंगा में 47, गोपालगंज में 76, बेतिया में 47, समस्तीपुर में 130, वैशाली में 136, सिवान में 68, भागलपुर में 74, मुजफ्फरपुर में 70, सीतामढ़ी में 49, बेगूसराय में 86, लखीसराय में 53, अरवल में 22, नवादा में 29, सारण में 137, मोतिहारी में 76, गया में 71, औरंगाबाद में 47, नालंदा में 93, मुंगेर में 26, अररिया में 63, जमुई में 39, बांका में 80, खगड़िया में 63, कटिहार में 36, कैमूर में 47, जहानाबाद में 8 हिट एंड रन की मुआवजा राशि के मामले लंबित हैं।

सबसे अधिक पटना में होते हिट एंड रन के मामले: सबसे अधिक पटना में होतेमामले: सूबे में सबसे अधिक हिट एंड रन के मामले पटना में हुए हैं। एक अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2025 तक पटना में 1383 हिट एंड रन के मामले दर्ज हुए हैं। उसके बाद मोतिहारी में 678, सारण में 674, मुजफ्फरपुर में 636 हिट एंड रन के मामले आए हैं। सहरसा में 190, मधेपुरा में 295, सुपौल में 260, खगड़िया में 217, पूर्णिया में 282 और किशनगंज जिले में 74 हिट एंड रन के मामले सामने आए।

क्या है हिट एंड रन: पैदल राहगीर या वाहन चालकों को ठोकर या टक्कर मारकर वाहन चालक फरार हो गए। पैदल राहगीर या वाहन चालक की मौत हो गई। ऐसी दुखद घटना को झेलने वाले पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख राशि का चेक देकर परिवहन विभाग राहत देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें