Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsOne-Day Animal Infertility Prevention Camp Held in Patarghat

पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन

पतरघट में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. विनोद कुमार ने पशुपालकों को बीमारियों और बांझपन के कारणों के बारे में जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 22 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन

पतरघट, एक संवाददाता। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर पतरघट पशु चिकित्सालय सभागार भवन में मंगलवार को आयोजित की गई। आयोजित शिविर की अध्यक्षता करतें हुए भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विनोद कुमार ने उपस्थित पशुपालकों को पशुओं के विभिन्न बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। पशुओं में बांझपन का मुख्य कारण नियमित रूप से डी वार्मिंग नहीं कराने, मिनरल फास्फोरस की कमी होने से पशुओं में बांझपन की समस्या अधिकांश तौर पर देखें जाने की बात कही। उन्होंने कहा की पशु बांझपन के कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करने से परेशानी होती है। उन्होंने पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं में व्याप्त बांझपन को दूर करने प्रत्येक तीन महीने पर लीवर टांनिक कैल्शियम व मिक्सर मिनरल देने के साथ-साथ साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओं का विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत बताया। शिविर में गोलमा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ पिंटू यादव, पशु स्वास्थ्य कर्मी प्रमोद कुमार, सिंकेन्द्र प्रसाद, ब्रजेश कुमार, मनोज यादव, प्रमोद कुमार पंडित सहित पशुपालक किसान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें