Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsNew Residential Girls School in Saharsa to Open with 520 Beds in April

जीविका दीदी परोसेंगी अब छात्रवास के बच्चियों का खाना

सहरसा के सतरकटैया प्रखंड में 520 बेड का पिछड़ा आवासीय बालिका विद्यालय अप्रैल से चालू होगा। इसमें OBC स्कूल की 284 छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, खाना और रहने की सुविधा मिलेगी। स्कूल में 22 शिक्षक भी कार्यरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 25 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
जीविका दीदी परोसेंगी अब छात्रवास के बच्चियों का खाना

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सतरकटैया प्रखंड के मेनहा में 520 बेड का पिछड़ा आवासीय बालिका विद्यालय नये सत्र अप्रैल से चालू कर दिया जाएगा। जिस पिछड़ा आवासीय बालिका विद्यालय में जीविका दीदी द्वारा सभी बच्चियों को खाना खिलायेगी। जिला जिला गर्ल्स हाई स्कूल के पीछे संचालित पिछड़ा ओबीसी स्कूल को मेनहा स्थित पिछड़ा बालिका आवासीय स्कूल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अभी पिछड़ा आवासीय ओबीसी स्कूल में लगभग 284 छात्राएं नामांकित है। इन सभी छात्राओं को ओबीसी आवासीय स्कूल मेनहा में रहने पढ़ने सहित फ्री खाना की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। मालूम हो कि 23 जनवरी को मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का उदघाटन चुके है। लगभग 5 एकड़ जमीन में 35 करोड़ से अधिक लागत से आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है। ढाई एकड़ जमीन में तीन मंजिलें दो अलग-अलग ब्लॉक का बालिका छात्रावास निर्माण कार्य किया गया है। वहीं ढाई एकड़ में स्कूल, नन टीचिंग क्वार्टर, टीचिंग क्वार्टर, प्रिंसिपल का क्वार्टर व ऑफिस सहित पांच ब्लॉक का निर्माण कार्य किया गया है।

22 शिक्षक अभी कार्यरत : जिला गर्ल्स हाई स्कूल के पीछे संचालित ओबीसी स्कूल में अभी 22 शिक्षक शिक्षिका कार्यरत हैं। अब इन सभी शिक्षक को भी मेनहा स्थित आवासीय स्कूल में शिफ्ट कर सुचारू रूप से शैक्षणिक व्यवस्था चालू करवाया जाएगा। मालूम हो की मेनहा स्थित स्कूल में प्रिसिंपल सहित शिक्षक को रहने के लिए भी आवासीय भवन उपलब्ध है।

वर्ग छह से बारहवीं तक की छात्राओं को पढ़ाई व रहने की सुविधा : पिछड़ा आवासीय टेन प्लस टू विद्यालय में वर्ग 6 से प्लस टू विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ी जाति के बच्चियों को निश्शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। इस स्कूल में बच्चियों को रहने, खाने, खेलकूद व पढ़ाई की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

ओबीसी स्कूल में अभी आउटसोर्सिंग तहत दिया जा रहा खाना : जिला गर्ल्स हाई स्कूल के पीछे संचालित ओबीसी स्कूल के छात्राओं को अभी आउटसोर्सिंग तहत खाना परोसा जा रहा है।

लेकिन सरकार द्वारा अब ओबीसी स्कूल के छात्राओं को भी जीविका दीदी द्वारा खाना परोसा जाएगा। एससीएसटी कल्याण विभाग में जीविका दीदी द्वारा खाना परोसा जा रहा है। लेकिन सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग में भी अब जीविका दीदी ही खाना परोसा जाना है। वही शिक्षक शिक्षिका स्वयं खाना खर्च वहन करते है।

एक छात्रा पर प्रतिदिन 99 रूपये : छात्रावास में रहने वाली छात्रा को सुबह में नाश्ता, दोपहर में खाना, शाम में नाश्ता एवं रात में खाना दिया जाता है। चारों समय नाश्ता व खाना मद में प्रति छात्रा प्रतिदिन के हिसाब से 99 रूपये दिए जाने का प्रावधान है।

अभी मेनहा स्थित स्कूल नहीं हुआ हैंडओवर : मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन के बाद भी अभी तक मेनहा स्थित आवासीय स्कूल कल्याण विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है। जानकारी अनुसार डीएम द्वारा कई बचे काम को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जो काम अभी करवाया जा रहा है।

कहते जिला कल्याण पदाधिकारी : मेनहा स्थित आवासीय स्कूल अभी हैंडओवर नहीं किया गया है। पूर्व से संचालित ओबीसी स्कूल को मेनहा स्थित स्कूल में शिफ्ट कर नये सत्र अप्रैल से चालू करने की संभावना है।

योगेन्द्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें