Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMasked Robbers Attack Masons in Patarghat Steal Cash and Mobile Phones

धबौली-पामा मार्ग पर राहगीरों को जख्मी कर छिनतई

पतरघट के धबौली रामघाट पामा मार्ग पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक पर सवार दो राजमिस्त्री पर लाठी से हमला किया। बदमाशों ने उनके पास से पांच हजार नगद और दो मोबाइल फोन छीन लिए। घायल राजमिस्त्री ने पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 24 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
धबौली-पामा मार्ग पर राहगीरों को जख्मी कर छिनतई

पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के धबौली रामघाट पामा मार्ग पर पामा सहगोड़ा बहियार के मोड़ समीप शनिवार की शाम सड़क पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक पर सवार दो राजमिस्त्री को लाठी से सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। जख्मी राजमिस्त्री से पांच हजार नगदी सहित दो स्क्रीनटच मोबाइल छिनतई कर भागने में कामयाब रहा। जख्मी राहगीर धबौली पश्चिमी पंचायत के भेलवापट्टी वार्ड-07 निवासी तेजनारायण सादा एवं सदरी सादा ने बताया की वे दोनों पस्तपार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से राजमिस्त्री का काम कर शनिवार की शाम अपने डिस्कवर बाइक से पामा रामघाट होते अपने घर धबौली भेलवापट्टी लौट रहा था। इसी दौरान पामा-रामघाट के बीच पामा सहगोड़ा बहियार के समीप मोड़ पर पहुंचते ही जैसे ही बाइक की गति धीमा हुआ कि आगे से नकाबपोश तीन बदमाशों ने लाठी से सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते उन दोनों के पास से मजदूरी का तीन हजार नगदी और बालू खरीदने के लिए दो हजार नगदी कुल पांच हजार नगदी सहित दोनों का स्क्रीनटच मोबाइल छिनतई कर भागने में कामयाब रहा। जख्मी हालत में दोनों अपने घर धबौली भेलवापट्टी पहुंचकर घटना की जानकारी पतरघट पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पतरघट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित से जानकारी लेते मामला का छानबीन कर घटना स्थल पस्तपार थाना क्षेत्र में रहने के कारण पस्तपार थाना में आवेदन देने कहा। दोनों जख्मी ने पीएचसी पतरघट में अपना इलाज कराया। घटना की सूचना पर रविवार को पस्तपार थाना से पुअनि अमरजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित जख्मी से घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें