Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMahashivratri Preparations in Simri Bakhtiyarpur Temples Adorned and Rituals Underway

महाशिवरात्रि को लेकर शिवालय में तैयारी अंतिम चरण में, कई शिवालय में कार्यक्रम

सिमरी बख्तियारपुर में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों की सजावट चल रही है। बाबा भुवनेश्वर धाम में 24 घंटे का शिवधुनि अष्टजाम का आयोजन किया गया है। नवनिर्मित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 26 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को लेकर शिवालय में तैयारी अंतिम चरण में, कई शिवालय में कार्यक्रम

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को सजाया संवारा जा रहा है। लाइटिंग से शिवालय जगमगा रहा है। चकभारो पंचायत स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष टंडन पुरुषोत्तम एवं सचिव मुरारी कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में 24 घंटे का शिवधुनि अष्टजाम का आयोजन किया गया है। इधर नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को बाबा भोलेनाथ के सपरिवार की पूजा अर्चना की गई। वही अयोध्या से आए पंडित शिवम मिश्र कात्यान द्वारा भगवान शिव- पार्वती, नदी व अन्य देवी देवताओं की विधि विधान व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। इस दौरान आसपास के लोगों में भक्तिमय माहौल बना रहा। वहीं पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी श्रद्धालु एक स्वर में जय भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहे। मंदिर का निर्माण कर रहे रतन भगत ने बताया कि मंगलवार को शिव पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई। प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में भगवान शिव व पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित करने के उपरांत पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा। इसके बाद महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि कलश विसर्जन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का समापन होगा। इस मौके डा. प्रमोद भगत, विनोद कुमार भगत, दीपक महंथ, रामचंद्र गुप्ता, राजकुमार पोद्दार, संजय भगत, उमेश गुप्ता, नंदकिशोर पोद्दार, राकेश कुमार, योगेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें