Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsGovernment to Construct Hostels for SC ST Students in Saharsa for Educational Support

छात्रों के लिए बनेगा राजकीय कल्याण छात्रावास

सहरसा में आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास भवन का निर्माण किया जाएगा। सोनवर्षा राज प्रखंड के कासनगर में एक एकड़ जमीन पर यह निर्माण होगा। इससे छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 23 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों के लिए बनेगा राजकीय कल्याण छात्रावास

सहरसा। आर्थिक रूप से कमजोर अनूसचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को सुद़ृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रखंडों में राजकीय कल्याण छात्रावास भवन निर्माण की योजना बनाई है। इसके तहत सोनवर्षा राज प्रखंड के कासनगर में राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का निर्माण होगा। कवायद शुरू कर दी गई है। कासनगर छात्रावास निर्माण कार्य के लिए एक एकड़ जमीन का चयन किया गया है।इसके निर्माण से एससीएसटी वर्ग के छात्रों को काफी सहुलियत होगी। राजकीय कल्याण छात्रावास भवन में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र रहेगें। छात्रावास में सौ छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी। छात्रावास का निर्माण होने से एक सौ छात्रों को आवासन की सुविधा मिलेगी।अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को सुद़ृढ़ करने की यह पहल की गई है।छात्रावास निर्माण होने से सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के सभी बिहार सरकार के कालेज, निजी कालेजों में पढने वाले छात्रों को आवासन की सुविधा मिलेगी। उन्हें अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। डिजिटल क्लास का भी संचालन किया जाएगा। जिसके कारण छात्रों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। वहीं छात्रों को मेस की भी सुविधा मिलेगी। छात्रावास में रहने वाले छात्रों को हर महीने एक हजार रूपये अनुदान का भी लाभ मिलेगा। साथ ही सभी छात्रों को भोजन के लिए हर महीने 15 किलो सुखा खाद्यान्न मिलेगा। जिसमें नौ किलो चावल और छह किलो गेंहू मिलेगा।

अन्य तीन प्रखंडों में भी होगा निर्माण :सोनवर्षा प्रखंड के अलावा जिले के अन्य तीन प्रखंडों में भी राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिले के सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड, सौरबाजार प्रखंड और महिषी प्रखंड क्षेत्र भी भी राजकीय कल्याण छात्रावास भवन निर्माण की योजना है। सिमरीबख्तियारपुर और सौरबाजार में राजकीय कल्याण छात्रावास भवन के लिए एक एकड़ जमीन भी चिन्हित किया गया है। हालांकि इसके निर्माण के लिए अभी स्वीकृति नहीं मिली है।

बालिका छात्रावास अलगे वर्ष बनेगा: जिला मुख्यालय में बनने वाले सौ बेड के सावित्री बाई फुले छात्रावास के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है। सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में पूरा होगा। इसके लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने निर्देश दिया है। जिला मुख्यालय में बनने वाले सावित्री बाई फुले छात्रावास में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाई करने वाली अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को नि:शुल्क आवासन सुविधाएं मिलेंगी। छात्रावास में सौ लड़कियों के लिए रहने के साथ हीं भोजन आदि की व्यवस्था होगी। इसके अलावाअमरपुर स्थित आवासीय विद्यालय को अपग्रेड करने के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है। यहां अनुसूचित जाति के 720 बच्चों को हर त्सुविधा मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कोट: कासनगर में एससी एसटी वर्ग के छात्रों के लिए राजकीय कल्याण छात्रावास भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। सावित्री बाई फुले छात्रावास और अमरपुर आवासीय विद्यालय को अपग्रेडको जमीन चिन्हित किया जा रहा। -योगेन्द्र कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें