सिमरी बख्तियारपुर से सौर बाजार जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर
सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग से सौरबाजार जाने वाली मुख्य सड़क कई वर्षों से जर्जर है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिकारी इस सड़क की स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं। बारिश में सड़क और गड्ढों के बीच...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रानीबाग से सौरबाजार जाने वाली मुख्य सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। आश्चर्जनक बात ये है कि जिले से लेकर अनुमंडल तक तमाम अधिकारी कभी ना कभी इस सड़क से जरूर गुजरते हैं, बावजूद सड़क के नर्मिाण में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। सिमरी बख्तियारपुर में सड़क का जाल बिछाने का दावा करने वाले लोगों को ये सड़क जरूर देखनी चाहिए। उनके दावों की ये सड़क गवाही दे रहा है। नगर परिषद के रानीबाग से सिमरी, बबूजना घाट होते हुए सड़क सौरबाजार एवं सहरसा की तरफ जाती है। हालांकि सिमरी टोला से सौर जाने वाली सड़क ठीक ठाक है, लेकिन रानीबाग से हिंदूपुर होते सिमरी तक जाने वाली सड़क की स्थिति ये है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है।
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी : सिमरी पंचायत निवासी मंगल शर्मा का कहना है कि सिमरी बख्तियारपुर के विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले को शायद उनको ये जर्जर सड़क दिखाई ही नहीं देता है। अगर दिखाई देता तो अब तक सड़क ठीक हो जाता। उन्होंने बताया कि हिंदूपुर चौक पर एक बोर्ड लगा है, जिसपर रानीबाग से बबूजना लिखा है, लेकिन रानीबाग से हिंदूपुर चौक तक तो सड़क बना ही नहीं है। इनकी जांच होनी चाहिए। सोनू कुमार का कहना है कि नगर परिषद हो या ग्रामीण कार्य विभाग का सड़क नर्मिाण हो, पूरे कार्य में घोर अनियमितता है। हिंदूपुर से बबूजना तक ही मरम्मती हुआ है, वो भी अब टूटने लगा है। धर्मवीर कुमार यादव का कहना है कि इस सड़क से सौरबाजार सहित नगर परिषद के लगभग 10 वार्ड के लोगों का आवाजाही है। रविवार को रानीबाग में मवेशी हाट लगता है, बड़े-बड़े ट्रक हटिया में मवेशी को लेकर जाता है। इसी के कारण सड़क पूरा गड्ढे में तब्दील हो गया। जिनको जिम्मेदारी लेनी चाहिए वो भाग रहे है।
अमित केशरवानी का कहना है कि इस सड़क की हालात ऐसी है कि हल्की बारिश भी हो जाए तो कहां सड़क है, कहां गड्ढे हैं, पता नहीं चलता है। ग्रामीण कई बार सड़क बनाने को लेकर प्रदर्शन किया, वावजूद सड़क का निर्माण कार्य आज तक नहीं हुआ है।
सुशील कुमार निषाद का कहना है कि इस सड़क की स्थिति बदतर है। नगर परिषद एवं ग्रामीण कार्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। श्याम कुमार यादव का कहना है कि प्रखंड एवं अनुमंडल को जोड़ने वाली ये मुख्य सड़क है। सौर बाजार से काफी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने एवं बाजार करने आते है। वावजूद इस सड़क की मरम्मती को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने बताया कि रानीबाग से बबूजना जाने वाली सड़क ग्रामीण कार्य विभाग का है। सड़क की ज्यादा जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग ही दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।