Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCyber Fraud Victim in Saharsa Loses 12 65 Lakhs in Judio Franchise Scam

फ्रेंचाइजी के नाम पर 12.65 लाख रुपये की ठगी

सहरसा के बेंगहा बायपास निवासी नित्यानंद कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने गूगल एड के जरिए जूडियो फ्रेंचाइजी का फॉर्म भरा था, जिसके बाद ठग ने उन्हें 12.65 लाख रुपये जमा करने के लिए मजबूर किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 23 Feb 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
फ्रेंचाइजी के नाम पर 12.65 लाख रुपये की ठगी

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा बायपास निवासी नित्यानंद कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने बताया कि करीब दो माह पूर्व गूगल एड के माध्यम से जूडियो फ्रेंचाइजी का गूगल फॉर्म भरा था। उसके कुछ दिन के बाद से मोबाइल फोन के माध्यम से एक व्यक्ति जो अपने आप को जुडियो का अधिकारी विवेक कुमार बताता था। उसने सारा विवरण मेरे ईमेल पर भेजा। इसके बाद पीड़ित से उसकी कंपनी लनिता कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के चालू खाता से 3 किश्तों में कथित जुडियो के खाता, 2 किश्त इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से, तीसरी किश्त आरटीजीएएस के माध्यम से 12 लाख 65 हजार जमा कराया गया। कुछ समय बाद मेरे कंपनी के अधिकारी को ज्ञात हुआ कि ईमेल किसी गलत व्यक्ति ने भेजा है। बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि कंपनी का एक खाता उत्तरप्रदेश और दूसरा खाता पटना के व्यक्ति के नाम पर है। मुरली गांव निवासी सैनिक भरत मंडल ने साइबर ठगी मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया सामान नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें