Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCrackdown on Child Labor in Saharsa Two Children Rescued from Garages

श्रम विभाग के छापामारी में दो बाल श्रमिक विमुक्त

सहरसा जिले में बाल मजदूरी के खिलाफ श्रम विभाग की छापेमारी जारी है। श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दास की अगुवाई में पुलिस के सहयोग से कई प्रतिष्ठानों में छापे मारकर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। दोषी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 24 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
श्रम विभाग के छापामारी में दो बाल श्रमिक विमुक्त

सहरसा। जिले के बाल मजदूरी के खिलाफ कारगर कारवाई को लेकर श्रम विभाग लगातार छापेमारी कर बच्चों को मुक्त करा रहा है। श्रम अधीक्षक अधिनियम सहरसा मनोज कुमार दास के नेतृत्व में बाल श्रम विमुक्ति के लिए गठित धावादल की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न दुकान एवं प्रतिष्ठानों,गेराज,वॉशिंग सेंटर में पुलिस के सहयोग से छापामारी की गई। इस छापामारी में वीर कुंवर सिंह चौक के दो बाइक गैरेज एवं वाशिंग सेंटर से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। एक विमुक्त बाल श्रमिक सौरबाजार धनछोहा निवासी वीर कुंवर सिंह चौक स्थित परी वॉशिंग सेंटर में कार्यरत था। साथ ही एक अन्य बाल श्रमिक बरियाही बाजार निवासी वीर कुंवर सिंह चौक स्थित यादव वाशिंग सेंटर एंड बाइक गैरेज में कार्यरत था। दोषी नियोजक जगन्नाथ शाह तथा भूपेंद्र कुमार के विरुद्ध सदर थाने में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अंतर्गत धारा-3 के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिक दर्ज की गई ।बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2016 की धारा 3 एवं 3 ए के तहत किसी भी घर दुकान प्रतिष्ठान कल कारखानों में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर को जोखिम वाले कार्य में नियोजित करना कानून संगेय एवं दंडनीय अपराध है । इस छापामारी में नवहट्टा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार ,चाइल्डलाइन के समन्वयक तुसी कुमारी, कोसी लोकमंच के श्यामरथ कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें