शहर के मुख्य बाजारों में बड़ी साजिश की आंशका
सहरसा के मुख्य बाजार में कई दुकानदारों में साजिश का डर है। हाल ही में, चोरों ने एक रात में दर्जनों दुकानों से सीसीटीवी कैमरे चुरा लिए। दुकानदारों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की...

सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के मुख्य बाजार स्थित कई दुकानदारों के मन में किसी बड़ी साजिश की आंशका लग रही है। बीते शुक्रवार की रात सदर थाना क्षेत्र के दहलान चौक, धर्मशाला रोड, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक आसपास के बाजार में चोरों ने एक साथ दर्जनों दुकान का सीसीटीवी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जितनी भी दुकानों का सीसीटीवी कैमरे चोरी किया गया है वह सभी शहर की प्रमुख ज्वेलरी, कपड़ा, जडी बूटी आदि की दुकानें है। दुकानदारों में दहशत है। पीड़ित दुकानदारों द्वारा मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई है। दुकानदारों नीतीश दहलान, रमेश भीमसेरिया, संजय स्वर्णकार, ने बताया कि देर रात करीब दो से लेकर तीन बजे के दौरान सीसीटीवी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दुकानदारों ने बताया कि सीसीटीवी चोरी की घटना किसी बड़े साजिश का इशारा कर रही है। पीड़ित दुकानदार सहित अन्य दुकानदारों ने पुलिस गश्ती को लेकर भी आक्रोश का इजहार किया है।
सीसीटीवी में चोर कैद: दुकान के बाहर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दहलान ज्वेलर्स के मालिक नीतीश दहलान, जगदीश वस्त्र भंडार के मालिक रमेश भीमसेरिया ने बताया कि कैमरा चोरी की यह घटना अन्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें एक चोरी सीसीटीवी कैमरा चोरी करते दिख रहा है। सीसीटीवी कैमरे चोरी की घटना को लेकर लोगों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाए हैं। जिस दौरान सीसीटीवी कैमरा चोरी की घटना हुई है। इस दौरान करीब एक से डेढ़ घंटे तक एक भी पुलिस गश्ती की गाड़ी सड़क पर नजर नहीं आ रही है। बकि चोरी हर दुकान के आसपास कुछ देर ठहरने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देता दिख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।