Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBihar Police Week Awareness Campaign Against Drug Abuse Launched

कुरीतियों को मिटाने में करें सहयोग

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी वैभव चौधरी और पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 25 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
कुरीतियों को मिटाने में करें सहयोग

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। नशा जैसी कुरीतियों को मिटाने में समाज के आमलोग सहयोग करें। ये बातें बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने कही। डीएम एवं एसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते हुये कहा कि नशा से परिवार जहां बर्बाद होता है वहीं समाज पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। डीएम ने इस तरह के आयोजन के लिये पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि हर गांव में ऐसा आयोजन होना चाहिये ताकि सरकार की नशा मुक्ति अभियान सफल हो सके। उन्होंने युवाओं को इस कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने कहा। एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है जिससे जहां आर्थिक क्षति होती है वहीं स्वास्थ्य एवं समाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी पर नकेल कसी जा रही है और उसकी संपत्ति भी जब्त की जा रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि सहरसा पुलिस द्वारा इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इसके रोकथाम के लिये गांव-गांव में काउंसलिंग की जायेगी। लोगों ने इस तरह के आयोजन के लिये बिहरा थाना पुलिस के प्रति आभार जताया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा मादक पदार्थों एवं शराब के दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, इंसपेक्टर निवास कुमार, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह, बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला, पुअनि रेखा कुमारी, पंकज कुमार, धीरेन्द्र कुमार, राजू ठाकुर सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र तथा विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। स्कूली बच्चों ने भी स्वागत गीत एवं नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें