Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsAffordable Train Travel from Saharsa to Pipra Alouli and Samastipur New Passenger Services Launched
समस्तीपुर का भी सफर हुआ आसान
सहरसा से अमहा पिपरा, अलौली और समस्तीपुर के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। अमहा पिपरा का सफर 15 रुपए, अलौली का 20 रुपए, बिथान का 25 रुपए और समस्तीपुर का 35 रुपए में होगा। ट्रेन रोज दोपहर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 26 April 2025 02:47 AM

सहरसा। 15 में अमहा पिपरा, 20 में अलौली व 35 में समस्तीपुर का सफर: सहरसा से अमहा पिपरा का पैसेंजर ट्रेन से सफर 15, अलौली का 20, बिथान का 25 और समस्तीपुर का 35 रुपए में सफर तय होगा। सहरसा से पिपरा और सहरसा से अलौली, बिथान होते समस्तीपुर तक नियमित पैसेंजर ट्रेन चलने लगी है। सहरसा से पैसेंजर ट्रेन(75250) रोज दोपहर 2.05 बजे खुलेगी और शाम पांच बजे अमहा पिपरा पहुंचेगी। वापसी में अमहा पिपरा से ट्रेन(75249) सुबह 6 बजे खुलेगी और 8.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं सहरसा से पैसेंजर ट्रेन(75251) सुबह 8.55 बजे खुलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।