Hindi NewsBihar NewsSaharsa News500 Farmers from Saharsa to Attend PM Modi s Program in Bhagalpur on February 24

पीएम के कार्यकम में शामिल होगें पांच सौ किसान

सहरसा से लगभग 500 किसान आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। कृषि विभाग ने किसानों को भागलपुर ले जाने की व्यवस्था की है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 24 Feb 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
पीएम के कार्यकम में शामिल होगें पांच सौ किसान

सहरसा, नगर संवाददाता। आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में जिले से करीब पांच सौ किसान भाग लेंगे।कृषि विभाग द्वारा इन किसानों को भागलपुर ले जाने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसको लेकर सभी जिले से किसानों की भागीदारी भागलपुर के कार्यक्रम में होगी। भागीदारी को लेकर कृषि विभाग द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। अधिकारीयों द्वारा अपने अपने आवंटित प्रखंड क्षेत्र से किसानों को एकत्रित करते हुए बस के माध्यम से भागलपुर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में ले जाएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किसानों की भागीदारी को लेकर अधिकारियों को जिममेवारी सौंपी गई है। जो किसानों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाएंगे।सभी प्रखंडों से किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए दस बसों की व्यवस्था की गई है। जिन किसानों को कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए ले जाया जाएगा उनकी सूची पहले हीं भागलपुर भेजी जा चुकी है। इसके लिए किसानों का पहचान पत्र भी बनाया गया है।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किसानों का परिचय पत्र बनाया गया है। ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें