Hindi Newsबिहार न्यूज़Sachin Pilot will accompany Kanhaiya at the conclusion of his padyatra a plan to meet Nitish is also made

कन्हैया की पदयात्रा के समापन में साथ चलेंगे सचिन पायलट, नीतीश से मिलने का भी बना है प्लान

कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा का कल समापन है। जिसमें कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल होंगे। जिसके बाद सीएम आवास तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। बताया जा रहा है कि 5 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता इस मार्च में शामिल होंगे।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 10 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
कन्हैया की पदयात्रा के समापन में साथ चलेंगे सचिन पायलट, नीतीश से मिलने का भी बना है प्लान

कांग्रेस नेता सह एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने गुरुवार को दावा किया कि बिहार से पयालन बढ़ा है। लोग रोजी-रोजगार के लिए पलायन को मजबूर हैं। बिहार में शिक्षकों के दो लाख से अधिक पद रिक्त हैं। राज्य में महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध भी बढ़े हैं। कन्हैया ने गुरुवार की दोपहर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में ये सभी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 26 दिनों में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंची। शुक्रवार को यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी इसमें शामिल होंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों में प्राप्त लोगों की समस्याओं की सूची मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पुत्र को बीसीसीआई का चेयरमैन बना दिया।

क्या 2005 तक की सरकार में बिहार की स्थिति अच्छी थी? इस सवाल पर कन्हैया ने कहा कि पहले क्या था, यह कहने से काम नहीं चलेगा। रोजगार का संकट और गरीबी दूर की जानी चाहिए। तेजस्वी यादव को यात्रा का न्योता देने के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि राहुल गांधी को भी आमंत्रण नहीं दिया गया था। बिहार की मूल समस्या के खिलाफ जो इसमें शामिल होना चाहें, उनका स्वागत है।

ये भी पढ़ें:राहुल के अशुभ कदम पड़ने से बिहार में वज्रपात से 13 मरे,नीरज बबलू का विवादित बयान
ये भी पढ़ें:मैं UP से हूं, फिर भी कह रहा हूं... बिहार कांग्रेस को क्या ज्ञान दे गए राहुल
ये भी पढ़ें:बिहार में महागठबंधन बना रहेगा, सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से बोले राहुल
ये भी पढ़ें:जो काम पहले हो जाने चाहिए थे, कांग्रेस ने नहीं किए; राहुल गांधी ने मानी गलती

प्रदेश अध्यक्ष बोले-विपक्ष की बात नहीं सुनती सरकार

इसके पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सरकार विपक्ष की बात नहीं सुन रही है। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने पर सरकार लाठी बरसाती है। फुटकर दुकानदार संघ की ओर से कपिल प्रसाद गुप्ता और बीपीएससी अभ्यर्थियों की समस्या खुशी कुमारी ने रखी। मौके पर कांग्रेस के सह प्रभारी शहनवाज आलम, सुशील कुमार पासी और राजेश राठौड़ मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें