Hindi Newsबिहार न्यूज़Re exam is confirmed CM sahab has agreed Khan sir came out in support of BPSC students

रीएग्जाम कन्फर्म है! सीएम साहब सहमत हो गए हैं; BPSC छात्रों के समर्थन में उतरे खान सर का दावा

बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर आंदोलन फिर तेज हो गया है। अब नया आंदोलन शुरू हो गया है। शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान उर्फ खान सर ने कहा कि ये आंदोलन 2.0 है। ये शुद्ध रूप से केवल छात्रों का आंदोलन हैं। रीएग्जाम हम लोग लेकर रहेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
रीएग्जाम कन्फर्म है! सीएम साहब सहमत हो गए हैं; BPSC छात्रों के समर्थन में उतरे खान सर का दावा

70वीं बीपीएससी रीएग्जाम की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में उतरे फैजल खान उर्फ खान सर ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए री-एग्जाम पर विचार करना चाहिए। सीएम साहब को ये बात पता चल गई है। वो सहमत हो गए हैं। उनका कहना है कि दीपक सर इसको करा दीजिए। अब बॉल सीएम सर और वरिष्ठ आईएएस दीपक सर के पाले में है। रीएग्जाम करा दीजिए, बच्चों के हित में साबित होगा।

खान सर ने कहा कि अगर परीक्षा दोबारा नहीं कराई गई, तो छात्रों का मनोबल टूट सकता है, खासकर वे जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर री-एग्जाम नहीं होता है तो इसके दोषी भी सीएम नीतीश और दीपक कुमार होंगे। उन्होने कहा कि हम लोगों को समय इसलिए लगा क्योंकि सबूत जुटाने में वक्त लगा। जब तक सबूत नहीं रहेगा, तब तक सड़क पर उतरकर क्या मिलेगा?

ये भी पढ़ें:2025 में सरकार की परीक्षा है, जो लोग... BPSC रीएग्जाम की मांग पर बोले खान सर
ये भी पढ़ें:मर जाना कबूल है, BPSC से माफी नहीं मांगेंगे, 2 साल जेल काट लेंगे; खान सर अड़ गए

खान सर ने कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है और छात्रों को भरोसा है कि न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके पहले वाले आंदोलन में राजनेताओं की एंट्री हो गई थी। जिसके कारण सरकार को लगा की छात्र सीरियस नहीं है। लेकिन अब हम लोगों ने इस आंदोलन को 2.0 नाम रखा है,और इस आंदोलन में किसी तरह के राजनेता शामिल नहीं होंगे। खान सर ने कहा कि सरकार को लग चुका है कि हमलोग री-एग्जाम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास सबूत है हम इसे कोर्ट में पेश करेंगे और हमलोग जीत जाएंगे। आपको बता दें दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर गर्दनीबाद में बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन जार है

अगला लेखऐप पर पढ़ें