Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahul Gandhi Bihar visit second time in 18 days Congress changed gear in election year

राहुल गांधी 18 दिन में दूसरी बार बिहार आएंगे, चुनावी साल में कांग्रेस ने गियर बदला

राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना में पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी के जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बीते 18 जनवरी को ही वे बिहार दौरे पर आए थे और पटना में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 Feb 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी 18 दिन में दूसरी बार बिहार आएंगे, चुनावी साल में कांग्रेस ने गियर बदला

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी साल में एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। राजधानी पटना में वे 5 फरवरी को दिवंगत पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के नेताओं के साथ उनकी बैठक भी हो सकती है। राहुल गांधी का 18 दिनों में यह दूसरा बिहार दौरा है। बीते 18 जनवरी को ही वे पटना आए थे और संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया था। उस समय उन्होंने राबड़ी आवास पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव एवं उनके परिवार से मुलाकात भी की थी।

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बिहार कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश नेताओं की ओर से राहुल के बिहार दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी दलित और पिछड़ा वर्ग के वोटरों पर फोकस कर रही है। पिछले दिनों पटना में राहुल गांधी के नेतृत्व में हुआ संविधान सुरक्षा सम्मेलन इसी रणनीति का हिस्सा था। इसमें राज्य भर से दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के लोग शामिल हुए थे। अब दलित समाज के बड़े नेता रहे जगलाल चौधरी की जयंती पर कांग्रेस बड़ा आयोजन करने जा रही है।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने नीतीश की जाति जनगणना को फेक बताया, कहा- बिहार को बेवकूफ बनाया गया

जगलाल चौधरी मूलरूप से सारण जिले के रहने वाले थे। उनका जन्म 5 फरवरी 1895 को हुआ था। वह स्वतंत्रता सेनानी और बड़े दलित चिंतक थे। महात्मा गांधी से प्रेरित होकर वे पढ़ाई छोड़कर आजादी के आंदोलन में कूद गए थे। स्वतंत्रता आंदोलन में जेल भी गए। वे बिहार कांग्रेस कमिटी के सदस्य रहे। बिहार सरकार में वे मंत्री बने। 9 मई 1975 को उनका निधन हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें