Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsVijay Khemka Inaugurates Construction of Concrete Platforms in Purnea

सदर विधायक ने चबूतरा निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

-फोटो-53 _र्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग वार्ड 37 शिवमंदिर तालाब के पास तथा हाउसिंग कॉलोनी वार्ड 14 बजरंगबली शिवमंदिर के पास पक्की छतदार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
सदर विधायक ने चबूतरा निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग वार्ड 37 शिवमंदिर तालाब के पास तथा हाउसिंग कॉलोनी वार्ड 14 बजरंगबली शिवमंदिर के पास पक्की छतदार चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया। दोनों स्थानों पर विधायक निधि से निर्माण होने वाले कार्य का शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष पवन सहनी, गोपाल सिन्हा, विवेका नंद साह, बबलू यादव, मुनचुन सिंह, जयकिशन साह, मुन्ना ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय माझी, सत्यनारायण पासवान ने श्रीफल तोड़कर किया। विधायक ने कहा कि दोनों स्थान पर बनने वाला पक्की शेड सबों के लिये काफी उपयोगी होगा। विधायक ने कहा हाउसिंग कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय के नये भवन का निर्माण शीघ्र शुरू होगा एवं आवास विभाग की ओर से हाउसिंग कॉलोनी को सुविधायुक्त बनाने के लिए कई योजना विभागीय प्रक्रिया में है। विधायक ने कहा गुलाबबाग मेला ग्राउंड में चिल्ड्रन पार्क तथा पूर्णिया जीरो माईल गोलंबर के सौन्दर्यीकरण का शीघ्र निर्माण हेतु मेरा सक्रिय प्रयास है। जीरोमाइल से फ्लाईओवर तक सिक्स लेन के बीच एलइडी लाइट लगाने का काम हो रहा है। विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया का विकास काफी तीव्र गति से हुआ है। आने वाले समय में पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें