पेड़ से टकराई बाईक, दो की मौत
-दोनों युवक हलवाई का करते थे काम -दोनों युवक हलवाई का करते थे काम -एक कटिहार दूसरा पूर्णिया का रहने वाला धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदा

धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के दक्षिण गोला टोल से हलवाई का काम करने के लिए पूर्णिया जा रहे बाइक सवार दो लोगों की सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह 10:00 बजे के करीब धमदाहा दक्षिण गोला टोल निवासी नंदलाल मंडल का पुत्र रवि कुमार मंडल अपने सहयोगी 28 वर्षीय सुबोध कुमार साह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी समारोह में खाना बनाने के लिए पूर्णिया जा रहा था। अचानक परोरा कृपा बाबा स्थान के समीप उसकी बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हालांकि पास से गुजर रहे जनप्रतिनिधि ने युवक को होश में लाकर मोबाइल का लॉक खुलवाकर परिजनों को इसकी सूचना दी। दोनों घायल को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया में भर्ती कराया। जीएमसीएच में चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। शुक्रवार रात 8:00 बजे के करीब कटिहार जिला के गेड़ाबाड़ी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी 28 वर्षीय सुबोध कुमार साह की मौत हो गई। रवि कुमार मंडल की शनिवार सुबह 10:00 के करीब अस्पताल में मौत हो गई है। घटना से दोनों ही परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक सुबोध कुमार साह अविवाहित था जबकि रवि कुमार मंडल कि डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।