हृदय रोग से ग्रसित बच्चे को उपचार के लिए पटना भेजा :
-फोटो-43: पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अर्न्तगत एक तीन वर्षीय बालक की हृदय में छेद की परेशानी होने की स्थिति

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अर्न्तगत एक तीन वर्षीय बालक को हृदय में छेद होने की स्थिति में हाईयर सेंटर पटना भेजा गया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर से आरबीएसके अर्न्तगत चलाए गए स्क्रीनिंग अभियान के बाद केनगर क्षेत्र के बालक नयन कुमार को बाल हृदय योजना के तहत ऑपरेशन के लिए पटना भेजा गया। आरबीएसके नोडल पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार ने बताया कि आरबीएसके की ओर से नियमित रूप से जिले के अलग अलग प्रखंड में स्क्रीनिंग की जाती है। इस दौरान किसी भी तरह के संदिग्ध होने की स्थिति में उसे जिला स्तर पर भेजकर टीम से जांच कराई जाती है। इसके उपरांत हृदय की परेशानी सामने आने के बाद उसे मुफ्त एम्बुलेंस सेवा के जरिए पटना भेजा गया है। यहां जांचोपरांत उनका ऑपरेशन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।