Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsStudent Union Demands Teacher Appointment Due to Lack of Faculty in College

महाविद्यालय में शिक्षक की कमी को लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य को दिया आवेदन :

-फोटो : 39 : -फोटो : 39 : बनमनखी, संवाद सूत्र। महाविद्यालय में दो माह से दो विषयों के शिक्षक नहीं रहने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 27 April 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
महाविद्यालय में शिक्षक की कमी को लेकर प्रभारी प्रधानाचार्य को दिया आवेदन :

बनमनखी, संवाद सूत्र। महाविद्यालय में दो माह से दो विषयों के शिक्षक नहीं रहने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य को लिखित आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट करते हुए महाविद्यालय में शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति की मांग की है। प्रधानाचार्य को दिए आवेदन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि महाविद्यालय में विगत दो महीने से जंतु विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में शिक्षक नहीं होने के कारण महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में बाधा हो रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता व अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में जो शिक्षक यहां थे, उन्हें वापस विश्वविद्यालय बुलाकर किसी और महाविद्यालय में भेज दिया गया है जिनके कारण महाविद्यालय में पढ़ रहे सैकड़ों छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। अगर जल्द शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सैकड़ों छात्र-छात्रा आंदोलन को बाध्य होंगे, जिनकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें