Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRobbery at Former Minister s Residence Police Investigation Ongoing in Bhawanipur

पूर्व मंत्री के आवास से चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली

-22pur69-पूर्व मंत्री बीमा भारती के आवास में चोरी की घटना के बाद जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम। भवानीपुर, एक संवाददाता। पूर्व मंत्री सह वर्तम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व मंत्री के आवास से चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली

भवानीपुर, एक संवाददाता। पूर्व मंत्री सह वर्तमान राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर आवास पर चोरी की घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस के द्वारा घटना की जांच के लिए टेक्निकल सेल, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड की सहायता भी ली गयी। इसके बावजूद पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पायी है। चोरों ने गुरुवार की रात्रि पूर्व मंत्री सह वर्तमान राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच घंटों मामले की जांच की। इस दौरान भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय से टेक्निकल सेल एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर कई साक्ष्य इकट्ठा किये थे। वहीं भवानीपुर पुलिस ने शनिवार को जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया।डॉग स्क्वायड टीम को भी इस चर्चित चोरी के मामले में कोई लीड नहीं मिल पाया।

-सात वर्ष पूर्व में भी हुई थी चोरी :

-----

-पूर्व मंत्री सह वर्तमान राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास में इसके पूर्व वर्ष 2018 में बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बेखौफ चोरों ने उस वक्त मंत्री रहते बीमा भारती के आवास में चोरी करते हुए उनका लाइसेंसी पिस्टल, दस लाख से ऊपर के सोने के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान चुरा लिया था। घटना के सात वर्ष बीत जाने के बावजूद पुलिस उसका खुलासा नहीं कर पाई है ।

-अष्टधातु की कीमती मूर्ति समेत जेवरात ले उड़े चोर :

----

-भवानीपुर में बेखौफ हो चुके चोरों ने गुरुवार की रात्रि पूर्व मंत्री के भवानीपुर आवास से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति सहित सोने के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिया है । इतना ही नहीं बेखौफ चोरों ने पूर्व मंत्री के चार कमरों का ताला तोड़कर समान के साथ साथ सीसीटीवी के डीवीआर भी चुरा लिए। मामले को लेकर शनिवार को पूर्व मंत्री बीमा भारती के द्वारा भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें