Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University to Invite Citizens for Foundation Day Celebration Amidst Student Protest

स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आम नागरिकों को लिखा जायेगा खुला पत्र

-भागीदारी को लेकर धरना पर बैठे छात्र नेता को कुलपति ने किया आश्वस्त पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पूर्णिया

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 25 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आम नागरिकों को लिखा जायेगा खुला पत्र

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय आम नागरिकों को खुला पत्र लिखेगा। स्थापना दिवस समारोह में भागीदारी को लेकर सोमवार को धरना पर बैठे छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा को कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने आश्वस्त किया है। साथ ही सीमांचल के बुद्दिजीवियों, शिक्षाविदों व विश्वविद्यालय की स्थापना में योगदान देने वाले नागरिक को खुला आमंत्रण देने की विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा प्रकट की है। कुलपति के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। इससे पहले कुलसचिव व कुलानुशासक धरनार्थियों को समझाते रहे, लेकिन धरना पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष डटे रहे। आखिरकार पूर्णिया विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को पहली बार धरना पर बैठे धरनार्थियों की मांग सुनने के लिए अपने कक्ष से निकल प्रशासनिक भवन के परिसर में मुख्य द्वार पर आना पड़ा। बता दें कि पूर्णिया विश्वविद्यालय आठवां स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी शुरू कर चुका है। वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर हो रहे कार्यक्रम में पूर्णिया के आम नागरिक,बुद्धिजीवी लोग या फिर पूर्णिया विश्वविद्यालय के किसी भी संगठन के छात्र नेताओं को किसी तरह का सूचना नहीं दिये जाने की वजह से नाराजगी जताई जा रही थी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता एवं कुलानुशासक डॉ. पटवारी यादव के कई बार समझाने के बाबजूद छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से वार्ता करने की मांग पर डटी रही। इसके बाद कुलपति को अंतत: आना पड़ा और सभी छात्रों से वार्ता कर आश्वास्त किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें