Purnea University Releases PAT 2023 Revaluation Results Amid Scandal पैट 2023 का पुर्नमूल्यांकन के बाद रिजल्ट जारी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Releases PAT 2023 Revaluation Results Amid Scandal

पैट 2023 का पुर्नमूल्यांकन के बाद रिजल्ट जारी

-पुर्नमूल्यांकन में सफल घोषित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के आधार पर होगा पीएचडी में एडमिशन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैट 2023 का पुर्नमूल्यांक

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 15 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
पैट 2023 का पुर्नमूल्यांकन के बाद रिजल्ट जारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैट 2023 का पुर्नमूल्यांकन के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी कर दिया है। पुर्नमूल्यांकन में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के आधार पर पीएचडी में एडमिशन लिया जायेगा। पीएचडी में एडमिशन को लेकर जल्द पूर्णिया विश्वविद्यालय साक्षात्कार की तिथि निर्धारित करेगा। इधर पुर्नमूल्यांकन के दौरान पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा मूल्यांकन कार्य में की गई गड़बड़ी की पोल खुल गई है। काफी संख्या में वैसे अभ्यार्थी पुर्नमूल्यांकन में अनुर्तीण कर दिये गये है, जो पूर्व में हुए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में उत्तीर्ण घोषित किये गये थे। पैट 2023 के एडमिशन में हुई गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय गठित कमेटी की रिपोर्ट के इंतजार में है, ताकि गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई हो सके।

---- -पैट 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी उजागर -पीएचडी 2024 में एडमिशन की प्रक्रिया को रोककर पैट-23 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा शुरू की गई है। इसके तहत पैट-23 में नामांकन लेने के इच्छुक अभ्यार्थियों की पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में 18 विषयों में प्री पीएचडी पैट 2023 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। कुल 790 अभ्यार्थियों ने नामांकन के लिए अप्लाइ किया था। लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 268 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद प्रीपीएचडी टेस्ट के उर्तीण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। पैट-23 की मौखिक परीक्षा में पैट लिखित परीक्षा उर्तीण कुल 75 और पैट परीक्षा में छूट वाले करीब 250 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। 19 फरवरी को दर्शनशास्त्र, हिन्दी, संस्कृत, मैथिली, अंग्रेजी व उर्दू विषय के अभ्यार्थियों की मौखिक परीक्षा हुई। जबकि 22 फरवरी को समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, इतिहास, राजनीति शास्त्र व मनोविज्ञान विषय के अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीएचडी 2023 में 18 विषयों के कुल 104 सीटों पर एडमिशन लेने के उद्देश्य से रिजल्ट भी घोषित किया गया, लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा जारी किये गये रिजल्ट पर अभ्यार्थियों ने सवाल उठा दिया और इस संदर्भ में राजभवन को लिखित आवेदन भेजकर पैट 23 की उत्तरपुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन की मांग की गई। इस बीच पूर्णिया विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति प्रो राजनाथ यादव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नये कुलपति के रुप में प्रो विवेकानंद सिंह विश्वविद्यालय में पदस्थापित हो गये। नये कुलपति ने राजभवन के आदेश पर विश्वविद्यालय में कमेटी बनाकर जांच शुरू करवाई तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की गड़बड़ियों की परत दर परत खुलासा होने लगा। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने प्रथमदृष्टा में ही गड़बड़ी को देखते हुए तुरंत पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय को परीक्षा नियंत्रक के पद से हटा दिया और उन्हें मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में स्थानान्तरित कर दिया गया। इस दौरान जांच कमेटी ने पैट 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में कई खामियां पकड़ी। ------ -साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थियों का पीएचडी में एडमिशन लिया जायेगा : कुलपति : -कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने बताया कि पैट 23 की उत्तरपुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन के क्रम में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी पकड़ी गई है। कई परीक्षार्थी के उत्तरपुस्तिकाओं पर गलत तरीके से अंक अंकित किया गया है। पैट 23 की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में हुई गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद ऐसे कई अभ्यार्थी पुर्नमूल्यांकन में फेल हो गये हैं, जो पूर्व में हुए मूल्यांकन में सफल घोषित किये गये थे। कुलपति ने बताया कि परीक्षा विभाग में मूल्यांकन कार्य के तौर-तरीके को बदल दिया गया है। वर्तमान में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका परीक्षा विभाग में नहीं है। कुलपति ने बताया पुर्नमूल्यांकन में सफल घोषित किये गये अभ्यार्थियों के साक्षात्कार के लिए जल्द ही तिथि विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित की जायेगी। साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थियों का पीएचडी में एडमिशन लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।