Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Holds 19th Syndicate Meeting for Budget Approval and Faculty Appointments

पूर्णिया विश्वविद्यालय की 19 वीं सिंडिकेट बैठक आज

-18 वीं सिंडिकेट की बैठक में लिए गए निर्णय पर लगाई जाएगी स्वीकृति की मोहर पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की 19 वीं सिंडिकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 25 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया विश्वविद्यालय की 19 वीं सिंडिकेट बैठक आज

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की 19 वीं सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को 11 बजे पूर्वाह्नन में कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। सिंडिकेट की बैठक में दो दिन पूर्व हुए 18 वीं सिंडिकेट की बैठक में लिए गए निर्णय पर स्वीकृति की अंतिम मोहर लगाई जायेगी। साथ ही विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट के साथ पीजी विभाग में 54 शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्ति और पदस्थापन के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा पूर्णिया महिला महाविद्यालय के परिसर में अवस्थित महिला छात्रावास को व्यवस्थित तरीके से चलाने को लेकर भी सिंडिकेट की बैठक में निर्णय लिये जायेंगे। -एलुमनाई एसोसिएशन की स्थापना के प्रस्ताव किये जायेंगे अनुमोदित :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय की 19 वीं सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को 11 बजे पूर्वाहन में कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। 19 वीं सिंडिकेट की बैठक में रविवार को हुए 18 वीं सिंडिकेट की बैठक में अनुमोदित किये गये प्रस्तावों पर चर्चा के उपरांत प्रस्ताव पारित किये जायेंगें। 18 वीं सिंडिकेट की बैठक में पूर्णिया विश्वविद्यालय के 17 वीं सिंडिकेट और 19 वीं विद्वत परिषद के निर्णयों को सर्वसम्मति से संपुष्ट करने के साथ नवमी वित्त समिति के निर्णयों और पूर्णिया विश्वविद्यालय के 2025-26 के वार्षिक बजट को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। डॉ सतीश चंद्र मिश्रा कॉमर्स विभाग केबी झा कॉलेज कटिहार को प्रभारी प्रधानाचार्य आरडीएस कॉलेज सालमारी के पद पर प्रतिनियुक्ति को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। डॉ विनोद कुमार ओझा रसायन विज्ञान विभाग डीएस कॉलेज कटिहार के ग्रहणाधिकार को 31 जनवरी से अगले 1 वर्ष तक के विस्तार को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। प्रोफेसर मिहिर कुमार ठाकुर अर्थशास्त्र विभाग डीएस कॉलेज कटिहार के ग्रहणाधिकार के निरस्तीकरण को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया है। डॉ श्वेता कुमारी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग पूर्णिया महिला महावि‌द्यालय के ग्रहणाधिकार को निरस्त करने को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। डॉक्टर असद उल हक वाहिदी स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग, डॉ मनोज कुमार सिंह स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, मोहम्मद आफताब आलम स्नातकोत्तर उर्दू विभाग, डॉ अनिल झा स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग, डॉक्टर बिना रानी स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, अशोक कुमार चौधरी स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग, रिया ज्योत्सना स्नातकोत्तर भूगोल विभाग, संतोष कुमार सिंह स्नातकोतर मनोविज्ञान विभाग और प्रोफेसर मिहिर कुमार ठाकुर स्नातकोतर अर्थशास्त्र विभाग के पद पर नियुक्ति को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके अलावा बिहार राज्य विश्ववि‌द्यालय सेवा आयोग से अनुशंसित मनोविज्ञान के 18, दर्शनशास्त्र के 3, उर्दू के 6, गणित के 6, अर्थशास्त्र के 13 और भौतिकी के 6 समेत कुल 52 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति और पदस्थापन को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। 18 वीं सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें प्रति कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, कुलानुशासक प्रोफेसर पटवारी यादव,स्नातकोतर मैथिली विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार सुमन, गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार, प्रधानाचार्य नेहरू कॉलेज बहादुरगंज डॉक्टर जमीरुल आलम, प्रधानाचार्य आरडीएस कॉलेज सलमारी डॉक्टर सतीश चंद्र मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर कमल किशोर सिंह, प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी,अशोक बादल, कौशल्या जायसवाल व कुलसचिव प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें