Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsProtest for Makhana Board Establishment in Purnia-Katihar

मखाना बोर्ड स्थापना को लेकर सांसद समर्थकों ने किया प्रदर्शन

धमदाहा में सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर कोशी एवं सीमांचल के किसानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 25 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
मखाना बोर्ड स्थापना को लेकर सांसद समर्थकों ने किया प्रदर्शन

धमदाहा‌‌। कोशी-सीमांचल के हकमारी के खिलाफ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा आहूत सांकेतिक बंद के समर्थन में पप्पू यादव समर्थकों ने धमदाहा प्रखंड कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया। पूर्णिया- कटिहार में मखाना बोर्ड स्थापना हो इसको लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने मुख्य द्वार पर खड़ा होकर जमकर नारेबाजी की। सांसद प्रतिनिधि धमदाहा सुनील राय की अगुवाई में प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा कोशी एवं सीमांचल के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में मखाना का उत्पादन सबसे अधिक होता है वहां मखाना बोर्ड का स्थापना नहीं कर सरकार कोसी एवं सीमांचल के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अन्यत्र मखाना विकास बोर्ड की स्थापना करना किसानों के साथ सरासर नाइंसाफी है। सरकार जब तक पूर्णिया-कटिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना करने की गारंटी नहीं देते तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। भ्रमण के दौरान आशीष कुमार, रौशन हजारी, मोहम्मद शोएब आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें