आज इन इलाकों में पांच घंटे बिजली रहेगी बाधित
-आज इन इलाकों में पांच घंटे बिजली रहेगी बाधित : पूर्णिया। बिजली विभाग के शहरी सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि ग्रिड प

पूर्णिया। बिजली विभाग के शहरी सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि ग्रिड पीएसएस से 11 केवी टाउन 2 फीडर रजनी चौक से काली फ्लोर मिल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए सुबह 3 बजे से सुबह 8 बजे तक और सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शट डाउन में रहेंगे। जिससे भट्टा बाजार, दुर्गाबाड़ी, रजनी चौक, उर्दू स्कूल, जिला स्कूल रोड के आसपास के क्षेत्र में सुबह 3 बजे से 8 बजे और सुबह 10 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। दो मई से शुरू होगा ईवीएम का एफएलसी कार्य
पूर्णिया। पूर्णिया में 02 मई से 21 मई तक ईवीएम मशीनों का फर्स्ट लेवल चेक (एफएलसी) कार्य कराया जाना है। यह प्रक्रिया जिले के समाहरणालय स्थित वेयरहाउस में संपन्न होगी, जहां सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। एफएलसी के लिए हैदराबाद से विशेष रूप से 2300 बैलट यूनिट (बीयू), 1700 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 1800 वीवीपैट मशीनें मंगवाई गई हैं। इन मशीनों को सुरक्षित रूप से जिले में लाया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में पहले से ही 2570 बीयू, 1999 सीयू और 2268 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं। एफएलसी कार्य के दौरान मशीनों की तकनीकी जांच, सत्यापन और सीलिंग की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान संबंधित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी अनिवार्य रहेगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की शंका की गुंजाइश न रहे।
पूर्णिया में 30 अप्रैल तक कैंप लगाकर लगान निर्धारण
पूर्णिया। पूर्णिया में 30 अप्रैल तक कैंप लगाकर कर लगान निर्धारण किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति जिनके जमाबंदी में लगान निर्धारण नहीं किया गया है अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व में जाकर अपने भूमि का लगान निर्धारण करवा सकते हैं। ये लगान निर्धारण/अपडेशन कैंप सभी अंचलों में चलाया जा रहा है। जहां वैसे लोग जिनका लगान ऑनलाइन जमाबंदी में अद्यतन नहीं है वो भी आवेदन देकर अपना लगान निर्धारण अद्यतीकरण करा सकते हैं।
2 से 16 मई तक बीएड पार्ट वन और पार्ट 2 की परीक्षा
पूर्णिया। बीएड पार्ट वन वन और बीएड पार्ट टू 2025 का परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र का नाम घोषित कर दिया है। बीएड महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। बीएड पार्ट टू 2025 की परीक्षा प्रथम पाली में 2 मई से 12 मई तक होगी। वहीं बीएड पार्ट वन 2025 की परीक्षा द्वितीय पाली में 2 से 16 मई तक होगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में दस बीएड महाविद्यालय हैं। बीएड पार्ट टू 2025 व बीएड पार्ट वन 2025 में कुल मिलाकर लगभग 2150 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
2 से 15 मई तक बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री की परीक्षा
पूर्णिया। 2 से 15 मई तक बीए बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थ्री की परीक्षा होगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के 34 डिग्री महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कुल 21 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पूर्णिया जिला में 9 परीक्षा केंद्र, कटिहार में 5 ,अररिया में 5 व किशनगंज में 2 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित तिथि से परीक्षा आयोजित की जायेगी।
2 जून से 11 जुलाई तक इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा
पूर्णिया। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2025 की सत्रांत परीक्षा 2 जून से आरंभ होकर 11 जुलाई तक दोनों पालियों में आयोजित होंगी । विद्यार्थी इग्नू के वेबसाइट पर जाकर बिना विलंब शुल्क के 28 अप्रैल तक शिक्षार्थी अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं । इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के अन्तर्गत इस वर्ष 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं । इनमें पूर्णिया प्रक्षेत्र में 11 महाविद्यालयों में शिक्षार्थियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सत्रांत परीक्षा जून 2025 का आयोजन किया जायेगा।
10 को राष्ट्रीय लोक अदालत
पूर्णिया। आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। यह आयोजन पूर्णिया सिविल कोर्ट समेत बनमनखी, बायसी और धमदाहा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में होगा। इस दौरान सुलहनीय आपाराधिक, दीवानी, पारिवारिक विवाद, राजस्व, बैंक ऋण, दुर्घटना बीमा, पानी, बिजली, पेंशन, श्रम, उपभोक्ता समेत अन्य मामलों का पक्षकारों के बीच सहमति के आधार पर किया जाएगा।
बुधवार और शनिवार को महादलित टोला में शिविर :
पूर्णिया। राज्य सरकार ने एससी-एसटी समुदाय के समग्र विकास की पहल की है। हर बुधवार और शनिवार को महादलित टोला में लगेगा विकास शिविर लगेगा। सरकार द्वारा संचालित 22 विभागीय योजनाओं से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के योग्य परिवारों को विकास शिविर के माध्यम से आच्छादित किया जाएगा। जिले के 2032 महादलित टोला में शिविर लगेगा। 31 जुलाई तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
बिजली बिल सुधार के लिए प्रत्येह माह दूसरे शनिवार को शिविर
पूर्णिया। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने आम बिजली उपभोक्ताओं के लिए सूचना जारी करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया अन्तर्गत उपभोक्ताओं के दोषपूर्ण विद्युत विपत्र के सुधार हेतु प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें दोषपूर्ण विपत्रों वाले उपभोक्ता अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।