कार सवार से रूपये लूट से पहले शराबी युवक से की थी 15 हजार की डिमांड
-साइड स्टोरी : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीती रात केहाट थाना की गश्ती टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवक से लूट के पहले शराब के नशे

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीती रात केहाट थाना की गश्ती टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवक से लूट के पहले शराब के नशे में पकड़ाए युवक को छोड़ने के एवज में 15 हजार रूपये की डिमांड की थी। युवक ने जब साथ में रूपये नहीं होने का हवाला दिया तो पुलिस कमिर्यों ने उसकी पत्नी को वहीं ठहरने एवं उसे रूपये लाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि देर रात गश्ती दल में शामिल बीबीगंज पुल से पहले वाहन चेकिंग शुरू की। इसी क्रम में रानीपतरा का एक युवक अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहा था।
वह शराब के नशे में था। पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया एवं उसे जेल भेजने की धमकी देने लगे। युवक ने जब खूब आरजू- मिन्नत की तो पुलिस वालों ने उससे 15 हजार रूपये की डिमांड कर दी। युवक ने तत्काल रूपये देने में असमर्थता जताई तो उसे पत्नी को स्थल पर छोड़ रूपये के इंतजाम के लिए जाने के लिए कहा गया। इसी बीच एक कार पूर्णिया की ओर आती दिखाई दी। जिसे रोककर जांच के क्रम में गश्ती दल के साथ सादे लिबास में कथित तौर पर केहाट थाने की गाड़ी का प्राइवेट चालक अमन कुमार ने कार सवार युवक से 1.10 लाख रूपये ले लिए। पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवक को वर्दी की धौंस दिखाना शुरू किया। युवक के कहने पर एसआई ने कहा कि थाने की गाड़ी के पीछे आओ, रूपये मिल जाएंगे। थोड़ी दूर जाने पर थाना की गाड़ी ओझल हो गई। कार सवार युवक को पहले तो लगा कि पुलिस वाला बनकर किसी ठग गिरोह ने उसे ठग लिया है। मसलन थाना में उसने इस बात की शिकायत की। मामला एसपी तक पहुंचा तो देर रात ही जांच शुरू हुई। लूट में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आने के बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इस बीच शराब के नशे में पकड़ाए युवक से छोड़ने के लिए राशि की डिमांड की भनक वरीय अधिकारियों को लगी। ट्रैफिक डीएसपी सह सदर वन के प्रभारी एसडीपीओ कौशल किशोर कमल ने कहा कि शराब के नशे के आरोपी को छोड़ने के एवज में राशि की मांग के आरोप में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।