Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Arrest Two Drug Traffickers with Smack and Cash in Bhawanipur

दो तस्कर को स्मैक और नकद राशि के साथ किया गिरफ्तार

भवानीपुर पुलिस ने दो तस्करों को 06.45 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल और 3580 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। तस्करों ने अवैध स्मैक कारोबार करने की बात कबूल की। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 16 Feb 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
दो तस्कर को स्मैक और नकद राशि के साथ किया गिरफ्तार

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने दो तस्कर को 06.45 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल और 3580 रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड 16 निवासी निर्मल साह का पुत्र गोपाल कुमार साह और वार्ड 10 निवासी किशोरी भगत का पुत्र पवन कुमार भगत है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान सुदामा नगर जाने वाली सड़क पर खड़ा दो युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस अधिकारियों ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान स्मैक, मोबाइल और नकद राशि मिली। तस्करों ने काफी दिनों से स्मैक के अवैध कारोबार करने की बात भी कबूल की है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । गश्ती दल में अवर निरीक्षक विकाश कुमार, हवलदार हरिश्चन्द्र प्रसाद शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें