Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPM Modi Visits Purnea Honors Farmers and Promotes Makhana Production

प्रधानमंत्री ने देखा खेत खलिहान, फिर किसानों को सम्मान

-पीएम का पूर्णिया में ट्रांजिट विजिट : -पूर्णिया चुनापुर हवाई अड्डा पर विशेष विमान से दोपहर 1.48 में पहुंचे पीएम -2.05 मिनट में भागलपुर में हवाई अड्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 25 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री ने देखा खेत खलिहान, फिर किसानों को सम्मान

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री ने पहले खेल खलिहान देखा फिर किसानों को सम्मान भी दिया। पूर्णिया से भागलपुर तक आधे घंटे तक हेलीकॉप्टर से यात्रा के दौरान उन्होंने सीमांचल से लेकर अंग की धरती पर खेतों में लहलहा रही फसलें देखी। खासकर अभी खेत मक्के की हरियाली से लहलहा रही है। बिहार की भूमि पर आज 10 हजारवें एफफीओ की साक्षा बनने पर उन्होंने किसान उत्पादक संघ के सदस्यों की बधाई भी दी। पूर्णिया में भी कृषि महाविद्यालय के द्वारा मखाना के अलावा जीविका के द्वारा मक्का एवं नाबार्ड के द्वारा भी किसान उत्पादक संघ बनाया गया है। सुपर फूड मखाना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साल भर वह इसका सेवन करते हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस बजट में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे बिहार खासकर सीमांचल के किसानों की आर्थिक स्थिति बदलने वाली है। मखाना का उत्पादन बिहार के आठ जिलों में होता है। सबसे अधिक उत्पादक जिलों में सीमांचल और कोसी के जिले शामिल हैं। मखाना बोर्ड के गठन के बाद मखाना बाजार चार से पांच हजार करोड़ का हो जायेगा। यहां उल्लेखनीय है कि देश में 85 प्रतिशत मखाना का उत्पादन सिर्फ बिहार में होता है। पीएम के मुताबिक मखाना विकास बोर्ड बनाने का मकसद इसकी खेती में जुटे बिहार के किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। इससे मखाना के उत्पादन, प्रासेसिंग, वैल्यू, एडिशन और मार्केटिंग में बहुत मदद मिलने वाली है। पूर्णिया समेत बिहार के लाखों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी करते हुए पीएम ने कहा कि छह साल में इसका एक-एक पैसा सीधे हमारे अन्नदाताओं के खाते में पहुंचा है।

--------

-पीएम 15 मिनट लेट हुए : एमपी से मध्यप्रदेश से आये, वापस असम गये :

--------

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 मिनट की देरी से पहुंचे। वह मध्य प्रदेश से दोपहर 1.48 में पूर्णिया हवाई अड्डा पर पहुंचे। हवाई अड्डा पर यहां बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार मुस्तैद थे। यहां से 2.05 मिनट में वह भागलपुर के लिए रवाना हुए। भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में समागम के बाद वह ठीक पांच बजे पूर्णिया पहुंचे। यहां से 5.15 बजे वह असम के लिए विशेष विमान से रवाना हो गये। इस दौरान हवाई अड्डा के अंदर और बाहर सिक्योरिटी टाइट रही। हवाई अड्डा पर एसपीजी की टीम भी तैनात थी। किसी को भी बिना पूर्व अनुमति के प्रवेश करने नहीं दिया गया। हवाई अड्डा के बाहर भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही।

-----

-पूर्णिया हवाई अड्डा पर 20 मिनट ठहरे : भाजपाईयों ने किया रिसीव और सीऑफ :

-पूर्णिया में ट्रांजिट विजिट के दौरान आने-जाने के क्रम में प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट हवाई अड्डा पर रुकेंगे। पूर्णिया आने पर सीमांचल के चारों जिलों के 32 भाजपा नेताओं की ओर से हवाई अड्डा पर ही उनका अभिवादन किया गया। प्रधानमंत्री के पूर्णिया आने और जाने के क्रम में हवाई अड्डा पर 16-16 के ग्रुप में कुल 32 भाजपा और अनुसांगिक संगठन के सदस्यों ने उनका अभिवादन किया। 16 भाजपा नेताओं ने रिसीव किया जबकि 16 ने सीऑफ किया। रिसिविंग में मुख्य रुप से डॉ हरिनन्दन राय, संतोष पुगलिया, प्रमोद पांडेय, श्याम तपाड़िया, ललित अग्रवाल, दीपक कुमार, विनोदानन्द सिंह, दिलीप कुमार दीपक, संजीव नन्दन सिंह, प्रो. केके सिंह, डॉ लक्षित भरत, सुशांत कुमार दास, गोपाल मोहन सिंह, लखन लाल पंडित, राजेश गुप्ता, कौशल झा शामिल थे। इनके अलावा सीऑफ में संजय सिंह, डॉ अनील कुमार गुप्ता, तापस दास, संतोष कुमार सिंह, संजय झा, रूद्र नारायण मेहता, रूपेश रंजन, अखिलेश पासवान, आलोक लोहिया, जनार्दन पासवान, सुनील सिन्हा, जगत यादव, आलोक सिंह, आरती जायसवाल, पिंकी साह, सकलदीप राजपाल शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें