Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPatna-Purnia Expressway to be Six-Lane with 120 km h Speed Connecting Major Districts and Airport

पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस वे से एयरपोर्ट भी होगा कनेक्ट

-हिन्दुस्तान खास : -एनएच 22 से शुरू होकर एनएच 31 के करीब आकर मिलेगा एक्सप्रेस वे -पूर्णिया में बीकोठी, दमैली, होकर चांदभट्टी गुलाबबाग तक होगा निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस वे से एयरपोर्ट भी होगा कनेक्ट

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे सिक्स लेन होगी। इसमें 120 की स्पीड से वाहन फर्राटा भरेंगे। दक्षिण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन एनएच 22 के मीरनगर वैशाली से शुरू होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा होते हुए यह चांदभट्टी गुलाबबाग से तीन किलोमीटर पूर्व में गुलाबबाग-किशनगंज एनएच 31 में मिलेगी। सहरसा में सोनवर्षा कचहरी, लगमा, बिहारीगंज-मुरलीगंज होकर पूर्णिया जिला के सुखसेना-बीकोठी के उत्तर, धमदाहा के दमेली, कजरी, वनभाग, पूर्णिया शहर के उत्तर से कसबा-पूर्णिया के बीच होते हुए कसबा-गुलाबबाग एनएच 57 फोर लेन से गुजरकर नेशनल हाईवे 31 में मिलेगी। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक पूर्णिया एयरपोर्ट से भी एक्सप्रेस वे को कनेक्ट किया जायेगा। वनभाग के बाद पूर्णिया शहर में एनएच 107 से कनेक्ट करने पर भी एयरपोर्ट की राह आसान हो जायेगी।

-एक्सप्रेस वे की चौड़ाई 90 से 100 मीटर होगी :

-एक्सप्रेस 281 किलोमीटर लंबा होगा। एक्सप्रेस वे की चौड़ाई 90 से 100 मीटर होगी। यह 281 किलोमीटर का होगा। एक्सप्रेस वे सिक्स लेन होगी। इस पर वाहनों की स्पीड 120 की रहेगी। एक्सप्रेस वे के एलाइनमेंट एप्रूव होने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। फिर निर्माण के लिए टेंडर जारी होगा। इसमें 21 मेजर ब्रिज, 140 माइनर ब्रिज,11 आरओबी, 21 इंटरजेंच होगा।

-जिला मुख्यालय से कनेक्ट, एक्सेस कंट्रोल होगा :

-एक्सप्रेस वे में दोनों तरह एक्सेस कंट्रोल होगा। कहीं से कोई वाहन नहीं घुस सकते हैं। कुछ प्वाइंट होंगे जहां से वाहन प्रवेश करेंगे और निकलेंगे। सभी जिला मुख्यालय में कनेक्टिविटी दी जायेगी। पूर्णिया में इसे एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जायेगा। बता दें कि एयरपोर्ट से एक्सप्रेस वे को कनेक्ट करने की मांग जिलाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा भी की गयी थी।

-गुलाबबाग में चांदभट्टी के समीप एनएच 31 से मिल जायेगा एक्सप्रेस वे :

-एनएचएआई पूर्णिया के पीडी सौरभ कहते हैं कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे एयरपोर्ट से भी कनेक्ट किया जायेगा। वनभाग से एनएच 107 में जोड़ने से भी एयरपोर्ट के यात्रियों को सहूलियत होगी। मधेपुरा से बीकोठी, दमैली होते हुए चांद भट्टी गुलाबबाग के करीब एनएच 31 में यह मिल जायेगी। एक्सप्रेस वे के बन जाने से सामाजिक और आर्थिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें