Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPassenger Safety at Purnia Court Railway Station Urgent Action Needed to Prevent Accidents

खतरे में जान: फुट ओवरब्रिज होने के बाद भी पटरी लांघ रहे यात्री

पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की जल्दबाजी जानलेवा साबित हो सकती है। फुट ओवर ब्रिज के बावजूद यात्री पटरी पर चलकर निकलते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। रेल पुलिस की अपील का असर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 26 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
खतरे में जान: फुट ओवरब्रिज होने के बाद भी पटरी लांघ रहे यात्री

पूर्णिया। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन में रेल यात्री की जल्दबाजी उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। रेल से उतरने या रेल पर चढ़ने में हड़बड़ी के कारण रेल यात्री पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। स्टेशन पर 1.25 करोड़ रुपए खर्च कर ओवर ब्रिज बनाया गया है लेकिन रेल यात्री फुट ओवर ब्रिज के बजाय पटरी होकर गुजर रहे हैं। इसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ट्रेन प्लेटफार्म पर आने के साथ ही रेलकर्मी माइक से एनाउंस कर रेल पटरी क्रास नहीं कर फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करने की बार-बार अपील भी करते हैं। मगर यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं होता है। यात्रियों की भीड़ रेल पटरी होकर ही आर-पार करते है। प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन आने के साथ ही लोग बेतहाशा बाहर निकलने के लिए पटरी क्रास करने लगते हैं। अचानक ट्रेन का इंजन या मालगाड़ी या यात्री रेल आने पर अंजाम क्या हो सकता है इसकी लोग परवाह तक नहीं करते हैं।

रेल पुलिस कर्मी की नहीं मानते यात्री : कोर्ट स्टेशन पर दो नंबर पर ट्रेन रुकने के बाद रेल यात्री जल्दबाजी में स्टेशन से बाहर निकलने के चक्कर में रेल पटरी होकर गुजरते हैं। फुट ओवर ब्रिज रहने के बाद भी एक भी रेल यात्री फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ कर अन्य प्लेटफार्म या बाहर नहीं निकलते हैं। बल्कि महिला रेल यात्री भी अपने बच्चों के साथ एक नंबर प्लेटफार्म पर आकर बाहर निकलते हैं। इस दौरान रेल पुलिस कर्मी मना करते करते थक जाते हैं इसके बाद भी रेल यात्री मानते नहीं हैं। रेल पर चढ़ने के दौरान भी अच्छी सीट लेने के उद्देश्य से भी लोग पटरी होकर ट्रेन में प्रवेश कर जाते हैं। प्लेटफार्म पर लगे ट्रेन के गेट पर भारी भीड़ देखकर दूसरी ओर रेल पटरी से प्रवेश कर अच्छी सीट पाने की होड़ लगी रहती है।

‘रेलवे पुलिस ऐसे बेपरवाह यात्रियों पर करे कार्रवाई: वरीय नागरिक समिति के अध्यक्ष केशव कुमार गिरि, सेवानिवृत्त शिक्षक ध्वजाधर गोस्वामी ने बताया कि रेल यात्री को फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करना चाहिए। फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बावजूद इसका उपयोग न कर पटरी क्रास करना गलत है। यह खतरनाक साबित हो सकती है। बुद्धजीवियों ने रेल पुलिस प्रशासन से रेल पटरी होकर गुजरने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में रेल यात्री को कोई भी खतरा का सामना नहीं करना पड़े। वहीं इस मामले पर पूछे जाने पर रेलवे के सक्षम अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें