Pappu Yadav Inspects Purnia Railway Station Urges Immediate Improvements for Passenger Facilities पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की दुर्दशा देख जीएम-डीआरएम को सांसद ने घुमाया फोन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Inspects Purnia Railway Station Urges Immediate Improvements for Passenger Facilities

पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की दुर्दशा देख जीएम-डीआरएम को सांसद ने घुमाया फोन

-अव्यवस्था देख कहा, रेल मंत्री को लिखेंगे पत्र, संसद में भी उठाया जाएगा मामला पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 15 May 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की दुर्दशा देख जीएम-डीआरएम को सांसद ने घुमाया फोन

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी और अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्टेशन परिसर में फैली गंदगी, खराब आरओ के पानी की व्यवस्था, गंदे बाथरूम, यात्रियों के बैठने की अनुपयुक्त व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाओं की बदहाली को लेकर रेल प्रशासन को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि स्टेशन पर साफ-सफाई की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। बाथरूम बदहाल स्थिति में है। बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है।

स्टेशन पर कार्यरत ठेकेदारों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही थी। यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने तुरंत हाजीपुर स्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम), समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम और सीनियर डीईएन से फोन पर बात कर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। सांसद ने स्टेशन मास्टर को मौके पर ही सख्त फटकार लगाते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं के साथ किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो इसके लिए रेल मंत्रालय और मंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा। साथ ही सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया जैसे शहर का स्टेशन इस तरह बदहाल रहेगा, यह बर्दाश्त नहीं है। यात्रियों को सम्मान और सुविधा मिलनी चाहिए। यह उनका अधिकार है और मैं इस अधिकार की लड़ाई हर स्तर पर लड़ता रहूंगा।” उन्होंने रेल प्रशासन को जरूरी सुधार करने का अल्टीमेटम भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।