Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMassive Crowd at Baba s Urs in Baz Baeria Village Bihar

बाबा अजमतुल्लाह की दरगाह में चादर पोशी,:

बायसी, एक संवाददाता।बायसी अनुमंडल के मीनापुर पंचायत के बाज बैरिया गांव में आज उर्स

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
बाबा अजमतुल्लाह की दरगाह में चादर पोशी,:

बायसी, एक संवाददाता।बायसी अनुमंडल के मीनापुर पंचायत के बाज बैरिया गांव में आज उर्स के दूसरे दिन बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने व मन्नत मांगने के लिए बाबा के मुरीदों की सुबह से देर शाम तक भीड़ लगी रही । दो दिवसीय उर्स मेला के दूसरे दिन रविवार को जिले के विभन्न क्षेत्रों से लोगों के आने जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी था। मेले के अंतिम दिन बड़ी संख्या में जिले के अलावे अन्य जिले से भी बाबा के मुरीद यहां चादर पोशी के लिए पहुंचे तथा बाबा से मुरादें भी मांगी। रविवार सुबह अजमती कमेटी के ओर से बाज बैरिया के खानका से सुबह आठ बजे डाला लेकर बाबा के मजार पर पहुंचे एवं उसके बाद बाबा के मजार पर उर्स कमेटि की ओर से चादर चढ़ाया गया। वहीं बाबा के लिवास को दर्शन के लिए निकाला जाता है। जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार बाबा हजरत मखदूम सैयद शाह अजमतुल्लाह के लिबास के दर्शन के लिए बिहार, यूपी, असम, केरल, सहित पड़ोसी देश नेपाल एवं बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं चादर चढ़ाने के बाद दरगाह के मजार के सज्जादा नशीन मौलाना हजरत सैयद कयामुद्दीन ने मुल्क की अमन,चैन, रोजी, रोटी एवं खुशहाली की दुआंए मांगी। लोगों के दिलों से नफरत मिटाने की दुआ मांगी। मौके पर सैयद समसूद्दीन, सैयद कुतुबुउद्दीन, सैयद कबीर अहमद, सजदानशी खानका बेलग्राम शरीफ यूपी के सैयद हसामुद्दीन, इस्ताग अहमद, शहनवाज आलम, अबु शमद, आदि सौकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे । मेला में पचास हजार से अधिक लोग पहुंचे का अनुमान लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें