Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsKidnapping Case Main Accused Prabhu Vishwas Arrested in Amour

युवक के अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अमौर पुलिस ने अपहरण के मुख्य आरोपी प्रभु विश्वास को गिरफ्तार किया है। आशीष कुमार के पिता मनोज कुमार वर्मा द्वारा दर्ज शिकायत पर कार्रवाई की गई। आशीष 30 मार्च को पटना से घर आया था और फुटानी चौक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 26 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
युवक के अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अमौर, एक संवाददाता। अमौर थाना पुलिस ने अपहरण के मुख्य आरोपी प्रभु विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अपहृत युवक आशीष कुमार के पिता मनोज कुमार वर्मा के द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर उक्त गिरफ्तारी की गयी है। बलुआ टोली पीड़ित पिता द्वारा दर्ज मामले में बताया गया है कि उसका पुत्र आशीष वर्मा जो 2024 से पटना में रह कर पढ़ाई कर रहा है। विगत 30 मार्च की सुबह जब वह पटना से बलुवाटोली अपना घर आया हुआ था तो उसी दिन शाम करीब साढ़े चार बजे के आस-पास वह फुटानी चौक घूमने गया था। जिसके बाद से वह अपना घर वापस नहीं आया। हम लोगों के द्वारा खोजने से पता चला कि फुटानी चौक पर से रमन टोली निवासी प्रभु विश्वास सहित उनके परिजनों ने मिलकर उसके पुत्र को शादी कराने के नियत से अपहरण कर लिया है। जब प्रभु विश्वास से पूछा गया कि पुत्र कहां है तो उन्होंने कहा कि उसकी शादी अपनी बेटी से करा चुका हूं। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपहृत को बरामद कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें